Wrestlers Protest: दिल्ली में पहलवानों का धरना शुक्रवार को भी जारी है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ पहलवानों की बैठक जारी है। इस बीच भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। कमेटी में सदस्य मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और दो अधिवक्ता शामिल हैं। वहीं, दूसरी ओर WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। बृजभूषण शरण सिंह ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पहलवानों के आरोपों को सियासी साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा के इशारे पर पहलवानों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। पहलवान उन्हें 15 दिन पहले तक उन्हें कुश्ती का भगवान कहते थे लेकिन अचानक उन्हें उनमें खलनायक नजर आने लगा। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह 22 तारीख को अपनी कमेटी से मीटिंग के बाद कोई भी फैसला लेंगे।
Wrestlers Protest Live: पहलवानों और खेल मंत्री की बातचीत बेनतीजा, आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे बृजभूषण- जानें पल-पल की updates
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विधायक बेटे प्रतीक ने शुक्रवार को कहा कि उनके पिता 22 जनवरी को खेल संस्था की आम सालाना बैठक (एजीएम) के बाद अपने खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बयान जारी करेंगे।
WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। कमेटी में सदस्य मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और दो अधिवक्ता शामिल हैं।
WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की बैठक शुरू हो गई है। खेल मंत्री ठाकुर के आवास पर बैठक में खेल सचिव और SAI के प्रमुख भी मौजूद हैं।
गोंडा में चल रही राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का हरियाणा और हिमाचल के 6 पहलवानों ने बहिष्कार किया है। WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह इस समय गोंडा में मौजूद हैं।
सरकार ने खिलाड़ियों से कहा है कि वे बृजभूषण शरण सिंह को जांच पूरी होने तक संस्था से अलग कर सकते हैं- सूत्र
सूत्रों ने दावा किया है कि सरकार बृजभूषण शरण सिंह को हटा नहीं सकती है क्यों वो एक चुनी हुई संस्था के अध्यक्ष हैं। सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि खिलाड़ी यौन शोषण के ठोस सबूत नहीं दे पाए है। हालांकि सरकार 26 जनवरी से पहले गतिरोध खत्म करना चाहती है।
पहलवानों की मांग
IOA प्रेजिडेट को पत्र में पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए। उन्होंने WFI में वित्तीय गड़बड़ी की भी बात कही। पत्र में यह भी कहा कि विनेश फोगाट को इस कदर मेंटल टॉर्चर किया गया कि कि वह टोक्यो में ओलंपिक मेडल चूक गईं। उन्होंने सुसाइड तक का विचार किया। उन्होंने WFI के कोच और स्पोर्टस् साइंस स्टॉफ पर भी सवाल उठाए।
बजरंग पूनिया बोले- हम क़ानून का सहारा लेकर चलेंगे। अध्यक्ष जी ने कहा है कि उनके ख़िलाफ़ एक भी सबूत होगा तो वह फांसी लगा लेंगे, उम्मीद करते हैं कि यह भी बहुत जल्द होगा…हम बृजभूषण शरण सिंह के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन वह भाग रहे हैं। हम सब लोग अपना करियर दांव पर लगाकर आए हैं।
बजरंग पूनिया बोले- प्रधानमंत्री ने हमेशा खिलाड़ियों का मान, सम्मान और साथ दिया है। हम प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और खेल मंत्री से निवेदन करेंगे कि इस मामले में जल्द से जल्द हमारी मांगों को सुना जाए। WFI के अध्यक्ष ने इसमें राजनीतिक, जाति आदि मोड़ दिया है। प्रदर्शन में सारे खिलाडी हैं।
हमने अपनी मांगें सरकार के सामने रख दी हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि सारी मांगें पूरी हो जाएंगी। हमारी लड़ाई किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं बल्कि हमारी लड़ाई संघ से है। हमें नहीं लगता कि इस मामले में इतना समय लगना चाहिए: रेसलर बजरंग पूनिया, दिल्ली pic.twitter.com/3CWJSDSz5W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2023
रेसलर बजरंग पूनिया ने जंतर-मंतर पर कहा कि हम दुखी है कि एथलीट्स को प्रैक्टिस छोड़कर धरना देना पड़ रहा है। हमारी लड़ाई सिर्फ WFI से है। हमारी पीएम, गृह मंत्री और खेल मंत्री से मांग है कि हमारी मांगे सुनें। हमने अपनी मांगें सरकार के सामने रख दी हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि सारी मांगें पूरी हो जाएंगी। हमारी लड़ाई किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं बल्कि हमारी लड़ाई WFI से है। हमें नहीं लगता कि इस मामले में इतना समय लगना चाहिए
कांग्रेस नेता और बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा, “मैं चाहता हूं कि पहलवानों के साथ जस्टिस हो। पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की सीबीआई जांच हो। खेल मंत्रालय या जो भी अधिकारी पहलवानों से बात कर रहा है उसकी लाइव रिकॉर्डिंग हो ताकि हमें भी पता चल सके की क्या चर्चा हुई और यह समझ आए कि कौन सही है-कौन गलत।
I want justice to be served to those wrestlers, there must be a thorough probe into the allegations raised by wrestlers and there must be a CBI probe against those who’re involved in this: Vijender Singh, Olympian Boxer & Congress leader pic.twitter.com/13U3hjwD9c
— ANI (@ANI) January 20, 2023
अपने ऊपर लगे आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि रुकने की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की जाती है। हर टीम को एक अलग जगह पर रखा जाता है। जिस महिला रेस्लर ने आरोप लगाए हैं कि कमरे का दरवाजा खुला था, वह टूर्नामेंट में ही नहीं थी।
Stay arrangements are made by organizers&each country's team is kept at a separate place.The (woman)wrestler who alleged that the door was open was not in that tournament:WFI Pres Brijbhushan S Singh on allegations that he stayed in the same hotel in Bulgaria thus violating rules
— ANI (@ANI) January 20, 2023
बृजभूषण बोले- मैं अभी मुहं खोल दूं तो सुनामी आ जाएगी। मैं किसी की दया से अध्यक्ष नहीं बना।
बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया कि उनकी अमित शाह सहित भाजपा के किसी सीनियर नेता से बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा, “मैं थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेस करूंगा। हरियाणा से 300 एथलीट यहां पहुंच चुके हैं।”
I have not had a talk with anyone yet. I will address a press conference later today. 300 athletes from Haryana have reached here: Wrestling Federation of India (WFI) President, Brij Bhushan Sharan Singh, in Gonda, UP pic.twitter.com/LQjheYitVU
— ANI (@ANI) January 20, 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा के मिनिस्टर से लेकर WFI के अध्यक्ष तक पर गंभीर आरोप लगे, लेकिन ना इस्तीफ़े हुए, ना कार्रवाई। देश की महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के मसले पर इनकी पार्टी और सरकार अपने नेताओं को बचाने में लगी हैं। ये बेहद शर्मनाक है।
सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है। बताया जा रहा है कि इस बातचीत में बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी तरफ से सफाई दी। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है।
जंतर-मंतर पर चल रहे प्रदर्शन में पहलवानों को आज बॉक्सर विजेंदर सिंह का साथ मिला है। उन्होंने कहा, “मैं यहां पहलवानों से मुलाकात करने आया हूं।”
किसान नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ओलंपिक में मैडल लाने वाली हमारी खिलाड़ी बेटियां धरने पर हैं। हम सरकार से ये मांग करते हैं की भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख अधिकारियों पर जो संगीन आरोप लगे हैं उनकी यथाशीघ्र और निष्पक्ष जांच करवाई जाए । क्योंकि हमारी बेटियों का सम्मान सर्वोपरि है!
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह पुलिस का समाना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद को CBI के सामने भी निर्दोष साबित कर देंगे। उन्होंने कहा कि अगर उनके खिलाफ यौन शोषण के आरोप सही साबित होते हैं तो वह खुद को लटका लेंगे।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह इस्तीफा देंगे या नहीं… इसपर फैसला 22 तारीख को अपनी कमेटी से बातचीत के बाद लेंगे। उन्होंने कहा कि उनके लिए सबसे पहले देश है। उन्होंने कहा कि वो 'क्रिमनल' टैग के साथ इस्तीफा नहीं दे सकते।
एक प्राइवेट न्यूज चैनल को इंटरव्यू में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 15 दिन पहले तक पहलवान उन्हें भगवान कहते थे। अचानक इन पहलवानों ने उन्हें खलनायक बना दिया।
एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ये खिलाड़ी दीपेंद्र हुड्डा के हाथों का खिलौना हैं। उन्हें मैंने चुनाव में हराया था। यह उनकी सियासी साजिश है।
हरियाणा भाजपा की नेता बबीता फोगाट ने रात में ट्वीट कर कहा कि खिलाड़ियों के मान सम्मान के लिए सरकार से हर स्तर पर बात चल रही है… एक खिलाड़ी होने के नाते आपको विश्वास दिलाती हूं कि जल्द ही सुखद और सकारात्मक परिणाम आएंगे।
बृजभूषण शरण सिंह आज 12 बजे उत्तर प्रदेश के गोण्डा स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र नंदीनगर में मीडिया से बातचीत करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि कुश्ती और कुश्ती के खिलाफ साजिश करने और महिला पहलवानों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की राजनैतिक साजिश का पर्दाफाश मीडिया के सभी साथी आमंत्रित हैं।
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे खिलाड़ियों ने गुरुवार देर रात खेल मंत्री के साथ मुलाक़ात की। बबीता फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और अन्य पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ आरोपों के सिलसिले में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले। हालांकि इस मीटिंग में कोई हल नहीं निकला। इस मुद्दे पर शुक्रवार को फिर से खेल मंत्री और पहलवानों के बीच मीटिंग होनी है। वहीं, दूसरी ओर ब्रजभूषण सिंह भी शुक्रवार दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
