दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के बीच शुक्रवार (28 अप्रैल) को रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गयी। जिसके बाद WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह ने कहा कि मैं निर्दोष हूं और जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं। बीजेपी नेता ने कहा कि मैं विनेश फोगाट की कृपा से सांसद नहीं बना, मेरे क्षेत्र के लोगों ने मुझे 6 बार जिताया।

विनेश फोगाट की कृपा से नहीं बना सांसद- WFI प्रमुख

पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ प्रदर्शन और दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज़ एफआईआर पर WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार (29 अप्रैल) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “हर दिन वे पहलवान अपनी नई मांग लेकर आ रहे हैं। उन्होंने एफआईआर की मांग की, एफआईआर दर्ज की गई और अब वे कह रहे हैं कि मुझे जेल भेज देना चाहिए और सभी पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की वजह से सांसद हूं न कि विनेश फोगट की वजह से। केवल एक परिवार और अखाड़ा विरोध कर रहे हैं और हरियाणा के 90% खिलाड़ी मेरे साथ हैं।”

बीजेपी सांसद ने आगे कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि एक ही परिवार और एक ही अखाड़ा क्यों? हरियाणा के अन्य खिलाड़ी क्यों नहीं? हिमाचल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के खिलाड़ी क्यों नहीं? 12 साल से लगातार इनके साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है, वो यौन उत्पीड़न देश के अन्य खिलाड़ियों के साथ क्यों नहीं होता है?”

बृजभूषण का आरोप-इसमें कांग्रेस का हाथ

WFI प्रमुख बृजभूषण शरण ने कहा कि मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि इसमें देश के कुछ उद्योगपतियों, जिनको मुझसे कष्ट है और कांग्रेस का हाथ है। आज दिख गया कि इसमें किसका हाथ है। बृजभूषण शरण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं निर्दोष हूं और जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं। मैं जांच एजेंसी को सहयोग करने के लिए तैयार हूं। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मैं SC के आदेश का सम्मान करता हूं।”

मैं अपराधी नहीं – बृजभूषण शरण सिंह

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर पर कहा, “इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन मैं अपराधी नहीं हूं। अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो इसका मतलब होगा कि मैंने उनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है। मेरा कार्यकाल लगभग समाप्त हो गया है। सरकार ने 3 सदस्यीय समिति बनाई है और चुनाव 45 दिनों में होंगे और चुनाव के बाद मेरा कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।”

वहीं, पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि हम खिलाड़ी हैं और हम किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करते। यहां आकर जो भी हमारे धरने को भटकाने की कोशिश कर रहा है, उसका जिम्मेदार वो खुद होगा हम नहीं होंगे।