अंतरराष्ट्रीय रेसलर गीता और बबिता फोगाट की ममेरी बहन रितिका फोगाट की कथित आत्महत्या का मामला सामने आया है। बताया गया है कि पुलिस ने भी इस मामले को सुसाइड की घटना मानकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, रितिका स्टेट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में महज एक पॉइंट से हार गई थीं। माना जा रहा है कि इसी के सदमे में उन्होंने अपनी जान ले ली। वे पिछले पांच सालों से फोगाट बहनों के पिता महावीर फोगाट के घर पर बने अखाड़े में प्रशिक्षण ले रही थीं।
पुलिस का कहना है कि 17 साल की रितिका फोगाट की मौत महावीर फोगाट के घर पर ही हुई थी। उसका शव कमरे के पंखे पर दुपट्टे से लटका मिला था। इससे पहले वह 12 से 14 मार्च तक भरतपुर के लोहागढ़ में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही थीं। वे फाइनल में ही हारी थीं। 15 मार्च को वे वापस आईं और अगले दिन मृत पाई गईं। चरखी दादरी के पुलिस सुपरिटेंडेंट राम सिंह बिश्नोई ने कहा कि पुलिस मामले को सुसाइड मानकर जांच आगे बढ़ा रही है।
रितिका की एक और बहन हरविंद्र फोगाट ने इस घटना पर कहा कि उनका पूरा परिवार सकते में है। उन्होंने कहा कि हमें कभी पता ही नहीं चल पाया कि रितिका अपनी हार से इतनी बुरी तरह प्रभावित होंगी। अपनी बुआ की बेटी अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान गीता और बबीता फोगाट की तरह ही रितिका भी अंतरराष्ट्रीय पहलवान बनाना चाहती थी। इसके लिए वह 2016 से अपने फूफा महाबीर फोगाट से कुश्ती का प्रशिक्षण ले रही थी।
बता दें कि महावीर फोगाट ने ही अपनी दोनों बेटियों गीता फोगाट और बबिता फोगाट को ट्रेनिंग दी थी। गीता ने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। साथ ही 2012 के लंदन ओलिम्पिक गेम्स के लिए क्वालिफाई भी कर लिया था। वहीं बबीता ने इसमें सिल्वर मेडल जीता था। बाद में 2014 में बबिता ने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था।