अगर आपके जीवन के लक्ष्य बड़े हैं तो उन्हें पूरा करने के लिए आपको सही समय पर सही कदम उठाने होंगे। आप चाहे अपना वजन कम करना चाहते हैं या एक यूनीकार्न नवउद्यम बनाना चाहते हैं या फिर दुनिया की ही सैर क्यों नहीं करना चाहते हों, इसके लिए आपको पूरी योजना के साथ काम करना होगा।

अपने लक्ष्यों के प्राप्त करने के लिए हमेशा अन्य लोगों से अधिक परिश्रम की ही आवश्यकता नहीं होती है बल्कि बुद्धिमानी से कार्य करने की भी उतनी ही जरूरत होती है। अपने लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए सबसे पहले एक बेहतर योजना बनाओ और फिर उस योजना पर बुद्धिमानी से काम करके अन्य लोगों के मुकाबले आप अपने लक्ष्य तक तेजी से पहुंच सकते हो।

मंजिल या लक्ष्य तक पहुंचने का अपना एक आनंद है लेकिन उस मंजिल तक पहुंचने के दौरान मिले अनुभव भी कम मजेदार नहीं होते। लक्ष्य की राह पर चलते हुए आपको कई चुनौतियां मिलेंगी और इन चुनौतियों को हरा कर आगे बढ़ने में जो आनंद है, वह आनंद शायद ही मंजिल पर पहुंच कर मिल पाए। इसलिए राह में आने वाली हर चुनौती को खुले दिल से सामना करना चाहिए। एक और चीज आपको अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए ध्यान रखनी है कि कभी विफलता से डरना या घबराना नहीं है। विफलताएं ये बताती हैं कि आप को अपने तरीके में कुछ बदलाव करके आगे बढ़ना है और अपनी मंजिल तक पहुंचना है।