प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के काफिले पर गमला फेंकने के आरोप में पुलिस ने एक महिला काे हिरासत में लिया है। महिला ने बताया कि वह प्रधानमंत्री से मिलना चाहती थी। महिला से पूछताछ की जा रही है। घटना बुधवार दोपहर की है जब पीएम मोदी अपने दफ्तर से जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार जब एडवांस टीम रोड पर बैरिकेड लगा रही थी तो महिला पुलिस से झगड़ने लग गई। पुलिस ने उसे रोका तो वह नारेबाजी करने लग गई। उसने रास्‍ते से हटने से इनकार कर दिया। जब उसे जबरन रास्‍ते से हटाने की कोशिश की गई तो उसने काफिले पर गमला फेंक दिया।

इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसे पार्लियामेंट स्‍ट्रीट पुलिस स्‍टेशन ले जाया गया। इससे पहले वह पीएम ऑफिस की बिल्डिंग के बाहर खड़ी थी। पुलिस ने पूर्वनियोजित हमले की साजिश से इनकार किया है।