विंग कमांडर तरुण चौधरी विंगसूट जम्प करने वाले भारतीय वायुसेना के पहले पायलट बन गए हैं। उन्होंने 21 जुलाई को जोधपुर में कारगिल दिवस समारोह के दौरान Mi-17 हेलीकॉप्टर से 8500 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी। भारतीय वायुसेना द्वारा ट्वीट किया गया है, ट्वीट में लिखा गया है कि विंग कमांडर तरुण चौधरी द्वारा मील का पत्थर हासिल कर लिया गया है, यह पायलट द्वारा किया गया पहला आईएएफ विंगसूट स्काइव डाइव जंप है, जिसे एक ही तरह के हेलिकॉप्टर द्वारा किया गया है।


वहीं, एक अन्य ट्वीट में भारतीय वायु सेना के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि , चाहे रोमांच हो या ऑपरेशन हमारे पायलट पर हर तरह से प्रशिक्षित है। आसमान को छूने के लिए बहुत बधाई। गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना द्वारा पहली बार फ्लाइंग विंगसूट जंप का प्रदर्शन किया गया था। करगिल दिवस समारोह के दौरान 21 और 22 जुलाई को जोधपुर के वायुस्टेशन में इसका आयोजन किया गया था।