SpiceJet Flight Window Frame Broken: गोवा से पुणे जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में कुछ ऐसा हुआ कि यात्रियों के बीच में हड़कंप मच गया। बुधवार को स्पाइसजेट की फ्लाइट Q 400 गोवा से पुणे के लिए उड़ान भरी थी, बीच फ्लाइट के दौरान अचानक से खिड़की का फ्रेम हवा में उखड़ गया, इस वजह से यात्री काफी घबरा गए।
स्पाइस जेट ने क्या सफाई दी?
इस घटना को लेकर स्पाइसजेट ने एक जारी बयान में कहा है विमान का एक कॉस्मेटिक खिड़की का फ्रेम ढीला हो गया था और फिर उखड़ गया। लेकिन पूरे समय केबिन में दबाव पूरी तरह सामान्य रहा और यात्रियों की सुरक्षा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। एयरलाइन इस बात पर भी जोर दिया है कि किसी भी तरह का सुरक्षा से समझौता नहीं किया गया।
घटना का वीडियो वायरल
स्पाइसजेट ने यह जानकारी भी दी है कि फ्लाइट जब पुणे में लैंड हुई तब वहां पर उस फ्रेम को बदल दिया गया। वैसे यह घटना उस समय सुर्खियों में आई जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। एक शख्स ने एक्स पर उस विमान का वीडियो पोस्ट किया था। उसने लिखा था कि यह फ्लाइट गोवा से पुणे जा रही हैस लेकिन सवाल तो यह उठता है कि क्या यह उड़ने की योग्य भी है?
अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर बड़ा दावा
एअर इंडिया का विमान हुआ था क्रैश
अब इस तरह के वीडियो ज्यादा वायरल इसलिए भी हो रहे हैं क्योंकि पिछले महीने एअर इंडिया का विमान क्रैश हो गया था। उस हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। उस हादसे की तो अभी भी जांच जारी है, ब्लैक बॉक्स को डीकोड किया जा रहा है। हादसे में ना सिर्फ यात्रियों की मौत हुई है बल्कि जिस बिल्डिंग पर विमान गिरा था, उस वजह से कई मेडिकल छात्र भी मारे गए।
ये भी पढ़ें- एअर इंडिया के एक और विमान में तकनीकी खराबी