थलसेना और वायुसेना के अगले प्रमुखों की नियुक्ति को लेकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने शुक्रवार को सरकार की स्थिति स्पष्ट कर दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही सेना और वायुसेना के प्रमुखों के नामों का एलान कर दिया जाएगा। विजय दिवस के मौके पर शुक्रवार को नई दिल्ली में अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद वे संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने नए सेना प्रमुखों के नामों की घोषणा को लेकर किसी समयसीमा की बात नहीं कही। उन्होंने कहा कि फाइल प्रधानमंत्री कार्यालय में है और जल्द ही नियुक्ति मामलों की कैबिनेट कमेटी इस बारे में फैसला लेगी।

भारतीय थलसेना के प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा- दोनों ही 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि सेना के नए प्रमुख पद के लिए पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी, दक्षिणी कमान के पीएम हरीज और सेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत दौड़ में हैं। दूसरी ओर, वायुसेना के नए प्रमुख के तौर पर एअर मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ का नाम आगे चल रहा है।

अभी तक प्रथा रही है कि सैन्य प्रमुखों के नाम उनके पूर्ववर्ती से रिटायर होने के दो महीने पहले ही घोषित कर दिए जाते हैं। लेकिन केंद्र की मौजूदा सरकार ने पिछले साल नौसेना प्रमुख के नाम का एलान करने में यह रिवाज तोड़ा और सिर्फ तीन सप्ताह पहले सुनील लांबा का नाम घोषित किया। पिछले साल 31 मई को एडमिरल आरके धवन रिटायर हुए थे।
इस बार थलसेना के लिए वरिष्ठता क्रम में जनरल प्रवीण बख्शी हैं। लेकिन मनोहर पर्रीकर के पहले आए एक बयान के बाद होड़ में दो और कमांडरों के शामिल होने की चर्चा तेज हो गई। पर्रीकर ने कहा था कि नए सैन्य प्रमुख के चयन में सिर्फ वरिष्ठता ही एकमात्र पात्रता नहीं होगी।