Operation Sindoor News: भारत ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी विपक्ष को देने के लिए केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई। इसके बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ओनगॉइंग ऑपरेशन है।

सर्वदलीय बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत में केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘आज सभी दलों के नेताओं की मीटिंग राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बहुत सही से हुई है। बहुत ही ज्यादा गंभीर विषय था। इसलिए सभी ने अपनी बात को भी बहुत गंभीरता से रखा है। सबसे पहले राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूरी जानकारी दी। हालात और सरकार की मंशा सभी चीजों को लेकर विस्तार से बात हुई। उसके बाद में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपना मत रखा और कुछ सुझाव भी दिए हैं।’

हमारे पास कुछ सुझाव आए – केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ‘मैं यह मानता हूं कि सारे लीडर्स ने मैच्युरिटी दिखाई है। देश के एक बहुत बड़ी चुनौती को हाथ में लेकर काम कर रहे हैं। इसमें राजनीति की कोई जगह नहीं है। यह हमारी पूरी पॉलिटिकल पार्टियों ने दर्शाया है। सब लीडर्स ने एक मत से हमारे सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूरी बधाई भी दी और गौरव का एहसास भी सब को हुआ है। सब ने एक मत में कहा है कि सरकार के हर एक फैसले का साथ देंगे। सेना की हर एक कार्रवाई का साथ देंगे। इसमें कोई भी विरोधाभास नहीं हैं। हमारे पास में कुछ सुझाव भी आए हैं।’

लाहौर में जोरदार बम धमाका

यह बहुत ही सकारात्मक मीटिंग – किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू ने कहा, ‘हमने सभी के सुझाव भी लिए हैं। सब पॉलिटिकल पार्टियों ने यह चीज भी बताई कि सिर्फ राजनीतिक दल ही नहीं पूरा देश एक साथ है। एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात यह है कि रक्षा मंत्री ने कहा है कि आज की मीटिंग यह दिखाती है कि हम सिर्फ सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि देश बनाने के लिए राजनीति नहीं करते हैं। आज कोई भी तू-तू मैं-मैं नहीं हुआ। कोई भी छोटी-छोटी बयानबाजी नहीं हुई है। ऑपरेशन सिंदूर की कार्यवाही क्योंकि यह ओनगोइंग ऑपरेशन है इसलिए अलग से ऑफिशियल ब्रीफिंग नहीं है। रक्षा मंत्री की तरफ से पॉलिटिकल पार्टियों को पूरी ब्रीफिंग हुई है। यह बहुत ही सकारात्मक मीटिंग थी।’ पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो भारत जवाब देगा। पाकिस्तानी फायरिंग में गुरुद्वारे को हुआ नुकसान