विवादों में घिरी वेब सीरीज Tandav के स्टारकास्ट (कलाकारों) और डायरेक्टर की मुश्किल थमने का नाम नहीं ले रही। महाराष्ट्र में करणी सेना (Karni Sena) के अजय सिंह सेंगर ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि जो इस वेब सीरीज के स्टारकास्ट और डायरेक्टर की जीभ काटकर उन्हें लाकर देगा, उसे करणी सेना की ओर से एक करोड़ रुपए का ईनाम दिया जाएगा।
तांडव सीरीज में हिंदू भगवानों का जिन कलाकारों ने अपमान किया है, उनकी जो जुबान काट कर लाएगा, उसे महाराष्ट्र करणी सेना एक करोड़ रुपए का ईनाम देगी। ये वही लोग हैं, जिन्होंने इस्लाम और मोहम्मद पैगंबर का अपमान किया है। कमलेश तिवारी की घर में घुसकर हत्या कर दी गी थी। इन्हें अपने धर्म के प्रति इतना अभिमान है, तो हम हिंदुओं को अपने धर्म पर क्यों नहीं गर्व होना चाहिए। स्टारकास्ट और डायरेक्टर की ओर से माफी मांगी गई है, पर हम इन्हें माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कमलेश तिवारी को नहीं किया, तो हम क्यों करेंगे?
ऐसा तब हुआ है, जब भरसक विरोध के बाद तांडव की स्टार कास्ट और डायरेक्टर झुक चुके हैं। वे माफी मांगने के साथ सीरीज में फेरबदल की बात का ऐलान भी कर चुके हैं। फिर भी विरोध के स्वर बुलंद हो रहे हैं।
तांडव के कलाकारों और निर्देशकों की जीभ काटकर लाने वालों को 1 करोड़ का इनाम देगी करणी सेना : अजय सिंह सेंगर (महाराष्ट्र करणी सेना)#tandavwebseries @vinodjagdale80 pic.twitter.com/OACDwcHve1
— News24 (@news24tvchannel) January 25, 2021
‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर आई तांडव वेब सीरीज में सैफ अली खान को टॉप नेता दिखाया गया है, जबकि डिंपल कंपाडिया को उनका प्रतिद्वंदी नेता दर्शाया गया है। मोहम्मद जीशान अयूब और कृतिका कामरा इसमें कॉलेज स्टूडेंट्स के रोल में हैं, जो राजनीति में प्रवेश कर रहे होते हैं। वहीं, सुनील ग्रोवर का किरदार- एसिस्टेंट और पर्सनल एडवाइजर का है।