BJP President Nitin Nabin News: भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन राज्यसभा के नए चेहरों में से एक हो सकते हैं। इस साल कई सीटें खाली होने वाली हैं। पार्टी के सूत्रों ने इसकी जानकारी इंडियन एक्सप्रेस को दी है। 45 साल के नेता नितिन नबीन को फिलहाल केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल से बाहर रहने की संभावना है, लेकिन उनकी नई प्रतिष्ठा के अनुरूप उन्हें संसद में भेजा जा सकता है। उन्हें पहले ही लुटियंस दिल्ली में एक सरकारी आवास आवंटित किया जा चुका है ।
भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने कहा, “पार्टी के संवैधानिक सिद्धांत के अनुसार एक व्यक्ति, एक पद का पालन किया जाता है। इसका पालन जगत प्रकाश नड्डा जी ने अपने कार्यकाल के समय तक किया। इसलिए नितिन जी को संभवतः राज्यसभा में लाया जाएगा , जहां इस वर्ष कई रिक्तियां होंगी।”
बिहार में राज्यसभा की कोई सीट खाली नहीं
नेता ने कहा, “हालांकि उनके गृह राज्य बिहार से राज्यसभा की कोई सीट खाली नहीं है, लेकिन पड़ोसी राज्य झारखंड में एक सीट खाली है, जहां उनका जन्म हुआ था (रांची में), बीजेपी के वर्तमान सांसद दीपक प्रकाश जून के आखिर में रिटायर होने वाले हैं। किसी भी स्थिति में, पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व जिस भी राज्य को सही समझेगा, उन्हें उच्च सदन में भेजा जा सकता है।”
ये भी पढ़ें: 45 की बीजेपी 45 के नितिन नबीन मगर मोदी कैबिनेट, सारे सीएम और प्रदेश अध्यक्ष की उम्र क्या कहती है
बीजेपी अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद, बिहार के पांच बार के विधायक नबीन और पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के बीच होने वाली पहली बड़ी बैठक संभवतः राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी। बुधवार को होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्यों के मौजूद रहने की उम्मीद है।
राज्यसभा से होंगे 71 सांसद रिटायर
पार्टी के नेता ने कहा, “21 जनवरी को नितिन जी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने की संभावना है; इसके बाद, आगामी बजट सत्र की पूर्व संध्या पर, परंपरा के अनुसार, 27 जनवरी को बीजेपी के संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता करने की भी संभावना है।” इस साल राज्यसभा के कुल 71 सांसद रिटायर होने वाले हैं। इनमें बीजेपी के 30 सांसद शामिल हैं। बीजेपी सांसदों में से आठ उत्तर प्रदेश से, तीन गुजरात से और दो-दो महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, कर्नाटक, ओडिशा और हरियाणा से हैं। झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और मणिपुर में एक-एक राज्यसभा सीट खाली होगी। बीजेपी के सूत्रों के अनुसार, राज्यसभा में दो महत्वपूर्ण रिक्तियां केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह की होंगी।
बता दें कि बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन ने पहला फैसला लिया है। नितिन नबीन ने केरल विधानसभा चुनाव, तेलंगाना निकाय चुनाव और ग्रेटर बेंगलुरु निकाय चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर…
