तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने X के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थैंक्स कहा है। स्टालिन की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद चेन्नई मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के सेकेंड फेज को मंजूरी दिए जाने पर कहा गया है।
एम.के. स्टालिन ने X पर पोस्ट कहा कहा, “आपके साथ आखिरी मीटिंग में हमारे निवेदन को स्वीकार करने और चेन्नई मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के सेकेंड फेज को अप्रूव करने के लिए धन्यवाद… हमें विश्वास है कि इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने में सफल रहेंगे।”
केंद्र सरकार ने चेन्नई मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फेज टू में तीन कॉरिडोर्स को दी मंजूरी
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को चेन्नई मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फेज टू के तहत तीन कॉरिडोर्स के निर्माण को मंजूरी दे दी। सरकार ने बताया कि अप्रूव की गई मेट्रो लाइनों की कुल लंबाई 118.9 किलोमीटर होगी और इसपर 128 मेट्रो स्टेशन होंगे।
सरकार के बयान के अनुसार, माधवपुरम से SIPCOT सेक्शन की लंबाई 45.8 किलोमीटर होगी। इसपर पचास मेट्रो स्टेशन होंगे और लाइट हाउस से पूनमल्ले बाईपास तक कॉरिडोर की लंबाई 26.1 किलोमीटर होगी। इसपर तीस मेट्रो स्टेशन होंगे। इसके अलावा माधवपुरम से शोलिंगनल्लूर कॉरिडोर की लंबाई 47 किलोमीटर होगी। इसपर 48 मेट्रो स्टेशन होंगे।
मुंबई और कोलकाता मेट्रो ने दी गुड न्यूज! यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया यह फैसला
सरकार की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि चेन्नई मेट्रो फेज टू प्रोजेक्ट में 63,246 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह 2027 तक पूरा करने होने की संभावना है। दूसरे चरण के पूरी तरह से शुरू होने के साथ चेन्नई शहर में कुल 173 किलोमीटर का मेट्रो रेल नेटवर्क होगा।