छिंदवाड़ा के दौरे पर आए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर को रनवे से हटाने के लिए पुलिसकर्मियों को उसे धक्का देना पड़ा।

दरअसल, मुख्यमंत्री कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को दिन में 12 बजे यहां पहुंचे थे। उसके कुछ ही देर बाद एक दूसरे विमान से कांग्रेस नेता कमललाथ छिंदवाड़ा पहुंचे।

हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री का विमान खड़ा था। ऐसे में कमलानथ के विमान की सुरक्षित र्लैंडग कराने के लिए मुख्यमंत्री के विमान को रनवे से हटाना पड़ा।

एक पुलिस अफसर ने बताया कि चूंकि उस दौरान मौके पर विमान खींचने वाला कोई वाहन मौजूद नहीं था।

इसलिए पुलिसकर्मियों को सीएम के विमान को धक्का देकर दूर करना पड़ा ताकि रन-वे खाली हो और कमलनाथ के विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो सके।