प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर पर 89.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह सोशल मीडिया पर मौजूद सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। पीएम मोदी की लोकप्रियता के पीछे खास वजह क्या है? आइए समझिए, द न्यूयॉर्क टाइम्स (एनवाईटी) में लिखते हुए मुजीब मशाल के मुताबिक पीएम मोदी की लोकप्रियता रेडियो शो ‘मन की बात’ से जुड़ी है, इसके अलावा भी वह इसके पीछे कई कारण बताते हैं।
‘मन की बात’ का प्रभाव
पीएम मोदी के रेडियो शो मन की बात ने उनके आम लोगों से जुड़ाव में काफी योगदान दिया है। मन की बात का हर प्रसारण राष्ट्र, राष्ट्र प्रेम और आम लोगों से जुड़ाव के कंटेन्ट के साथ जारी होता है। जिसकी कोशिश आम लोगों के मुद्दों को जोड़ना और उनके साथ पीएम का संवाद स्थापित करना रहा है। पीएम मोदी इस शो में स्थानीय मुद्दों से लेकर हर छोटी-बड़ी बात को शामिल रखते हैं।
पीएम मोदी की लोकप्रियत इस बात पर आधारित नहीं है कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं या यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और न ही उनके द्वारा किए गए विभिन्न देशों के दौरे के कारण वह फेमस हैं बल्कि यह जुड़ाव ही उन्हें इतना लोकप्रिय बनाता है।
PM Modi US Visit : कैसा होता है अमेरिका का ‘स्टेट डिनर’, जानें क्या है खास तैयारी ! State Dinner | VIDEO
एक बेहतरीन वक्ता
एएनआई के मुताबिक मुजीब मशाल ने अपनी रिपोर्ट में पीएम मोदी को लोकप्रिय बनाने में उनके संवाद और बोलने के तरीके को भी शामिल किया है। वह लिखते हैं कि पीएम मोदी को जमीनी स्तर की गहरी समझ है।
पीएम मोदी मन की बात के संवाद में लगातार युवाओं से जुड़े मुद्दों को शामिल रखते हैं। जैसे युवाओं पर बढ़ रहे परीक्षा के दबाव पर वह कहते हैं, “मैं आपको बेहतर अंक प्राप्त करने के गुर नहीं बता सकता क्योंकि मैं ऐसे मुद्दों पर खुद को एक औसत छात्र मानता हूं। मैंने कभी बेहतरीन स्कोर नहीं किया लेकिन इसके लिए परेशान नहीं होना चाहिए, दोस्तों, मैं हर मुश्किल में आपके साथ हूं”। पीएम मोदी के इस तरह के बयान युवाओं के बीच उन्हें काफी लोकप्रिय बनाते हैं।