Parliament Winter Session Day 11: संसद के शीतकालीन सत्र में आज फिर से हंगामा जारी है। विपक्षी सांसदों ने अडानी के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया है। वहीं राज्यसभा में आज सभापति ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की चुटकी ली है। जगदीप धनखड़ ने कहा कि कल में कुरुक्षेत्र में गया था और वहां पर मुझे संजय की याद आई। उस समय संजय ने पूरी महाभारत को धृतराष्ट्र को सुनाया था। आज हमारे सामने भी संजय है और वह पांच दिनों से देख रहे कि सदन में क्या चल रहा है।

राज्यसभा में आप सांसद संजय सिंह खड़े होते हैं और कहते हैं कि इस सदन के सामने नेता सदन ने एक प्रस्ताव रखा कि शून्य काल और प्रश्नकाल अनिवार्य रूप से चलना चाहिए। इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सारे सदस्य अपनी बात रखें। फिर उन्होंने कहा कि मुझे मेरी बात तो पूरी कर लेने दीजिए। संजय सिंह ने कहा कि इतने महत्वपूर्ण विषय जो सदस्यों को लगे हैं तो उस पर हमने सहमति जताई है कि किसी तरह का कोई डिस्टर्बेंस ना किया जाए। तो सदन को चलाइए।

पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरें

जगदीप धनखड़ ने ली संजय सिंह की चुटकी

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने टोकते हुए कहा कि मुझे कितनी पीड़ा होती होगी कि जो बात आप आज कह रहे हो उसको आप पहले सप्ताह में भूल गए। मेरे दिल को चोट लगती है चाहे वह सत्ता पक्ष की तरफ से हो या विपक्ष की तरफ से हो। उपराष्ट्रपति रविवार को गीता महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए कुरुक्षेत्र गए थे। इसके बाद में उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि कल में कुरुक्षेत्र में गया था और वहां पर मुझे संजय की याद आई। तब कैसे संजय ने पूरी महाभारत को धृतराष्ट्र को सुना दिया था। यहां पर आज हमारे सामने भी संजय हैं और वो पांच दिनों से देख ही रहे हैं कि क्या चल रहा है।

ये भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ ने दिया शिवराज सिंह चौहान को नया नाम

राज्यसभा की कार्यवाही 1 बजे तक स्थगित

राज्यसभा में हंगामे की वजह से कार्यवाही को 1 बजे तक स्थगित कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने जॉर्ज सोरोस का मुद्दा उठाया। इसके बाद ही हंगामा शुरू हो गया। प्रमोद तिवारी ने कहा कि आपकी इजाजत के बिना वाजपेयी बोले इसलिए इनकी बात को रिकॉर्ड में नहीं लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उच्च सदन को ठीक से काम करना चाहिए। किसानों से वादा किया तो निभाया क्यों नहीं जब शिवराज सिंह चौहान से जगदीप धनखड़ ने पूछा था सवाल पढ़ें पूरी खबर…