Delhi CM Rekha Gupta News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेख गुप्ता गुरुवार को द इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम EXPRESS ADDA में मेहमान थीं। इस कार्यक्रम में उन्होंने  द इंडियन एक्सप्रेस की नेशनल ओपिनियन एडिटर वंदिता मिश्रा के सवालों का जवाब दिया। कार्यक्रम में जब उनसे दिल्ली की झुग्गियां हटाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, “लोगों ने सही को सही और गलत को गलत कहना छोड़ दिया है। अब ये शहर ऐसा हो गया है कि अगर आप कह रहे हैं कि आप रेलवे लाइन के ऊपर मकान बनाकर मत रहिए तो आप गलत हैं। कोर्ट के आदेश का पालन करें तो आप गलत हैं।”

रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि आप अगर कहें कि वो नाला, जिसके कारण से दिल्ली में बाढ़ आ गई, जिसकी सफाई के लिए वहां पर मशीनरी नहीं पहुंच पा रही। उसकी सफाई के लिए कोर्ट ने आदेश दिया कि उस रास्ते की झुग्गी हटा दी जाए और अगर सरकारें हटाती हैं तो वो गलत हैं।

उन्होंने यह भी कहा, “जिन झुग्गियों को सरकार मकान दे चुकी है, 35 लाख रुपये का मकान देने के बाद भी अगर झुग्गी वाला अपनी झुग्गी न छोड़े और उसके बाद डीडीए उस अतिक्रमण को हटाने के लिए जाए तो वो गलत है। तो भई क्या कह सकते हैं।”

‘पहले की सरकारों को दिल्ली के विकास की चिंता नहीं थी’

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज पूरी तरीके से हमारी सरकार का ये वादा है कि जो भी निवासी हैं, जो भी नियम कायदे कानून दिल्ली के निवासियों के लिए बनाए गए। अगर उसको फॉलो करते हुए भी आज हम…दिल्ली में 675 क्लस्टर हैं और लाखों मकान हैं, उन सब मकानों को… पिछली सरकारों ने कभी कोई मकान दिया।

विपक्षियों पर आरोप लगाते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि उन्होंने हमेशा कोशिश की कि आइए आप बसते चले जाइए। चाहे पूरे शहर का इन्फ्रास्ट्रक्चर खराब हो जाए, चाहे कोई सीवर लाइन नहीं हो, चाहे यमुना जी गंद में चली जाएं, चाहे कूड़े के पहाड़ लग जाएं… लेकिन आपको कोई चिंता नहीं रही कि शहर कैसे चलेगा?

उन्होंने कहा कि अगर आज कोई सरकार सारे कानूनों को मानते हुए गरीबों को घर भी दे रही है, उन्हें सुविधा भी दे रही है, उसे फ्री बिजली पानी पेंशन, आयुष्मान योजना का लाभ भी दे रही है। इसके साथ आप शहर भी चला रही हो, नया इन्फ्रास्ट्रक्चर भी बना रहे हो। ये आप लोगों को तय करना है।