बांग्लादेश में हालात अभी भी खराब हैं। वहां के मौजूदा हालातों को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट है। बांग्लादेश और भारत की सीमा पर बीएसएफ विशेष चौकसी बरत रही है। इस बीच डिफेंस एक्सपर्ट रिटायर्ड ब्रिगेडियर रंजीत बोरठाकुर ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थित पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, वह भारत के लिए चिंताजनक है।
उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ (खासकर कल), वह हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, “मैं ये नहीं कहूंगा कि शेख हसीना भाग गईं, उन्होंने बांग्लादेश छोड़ा लेकिन आर्म्ड फोर्स के उचित समर्थन के साथ।”
रिटायर्ड ब्रिगेडियर रंजीत बोरठाकुर ने आगे कहा कि जहां तक बात भारत की है, यह बहुत चिंताजनक स्थिति है। हमारे सभी पड़ोसी देशों में से हमारे बेस्ट रिलेशन बांग्लादेश के साथ हैं। पहले, पूर्वोत्तर के सभी उग्रवादी समूहों के बांग्लादेश में ठिकाने थे, जिन्हें शेख हसीना के सत्ता में आने के बाद हटा दिया गया।
बांग्लादेश में क्या हो रहा है? यहां जानिए लेटेस्ट अपडेट
‘नई सरकार में शामिल हो सकती है BNP और जमात’
उन्होंने बताया कि बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार में जमात-ए-इस्लामी और BNP के लोगों के शामिल होने की संभावना है। ये एंटी इंडिया हैं। BNP की पिछली सरकार के दौरान बांग्लादेश में कई आतंकी कैंप स्थापित किए गए थे। जमात ए इस्लामी बांग्लादेश में और खासकर असम, मेघालय औऱ त्रिपुरा से सटे बॉर्डर पर कट्टरपंथी धार्मिक गतिविधियों का समर्थन करता रहा है।
हिंदुओं पर हमले हुए तो क्या होगा?
रिटायर्ड ब्रिगेडियर रंजीत बोरठाकुर ने बताया कि अगर हिंदुओं पर हमले हुए तो यह संभावना है कि वो सीमा क्रॉस करके भारत में शरण लेने के लिए आ सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बांग्लादेश में एंटी इंडिया लोग मौजूद हैं तो वे हमारे लिए समस्या खड़ी करेंगे। हमें इस घटनाक्रम पर चीन का प्रभाव भी चेक करने की जरूरत है। बहुत सारे लोगों का हना है कि इसमें पाकिस्तानी ISI की भी भूमिका है।