कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने शनिवार को डॉक्टरों, हाउस स्टाफ और इंटर्न समेत दस लोगों को निष्कासित कर दिया है। इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने दूसरों को परीक्षा में फेल करने और हॉस्टल से बाहर निकालने की धमकी दी थी। इनपर दूसरे जूनियर्स को किसी खास राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए मजबूर करने और उनके साथ यौन उत्पीड़न करने का भी आरोप है। निष्कासित किए गए लोगों में आशीष पांडे भी शामिल हैं, जो आर जी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के करीबी हाउस स्टाफ मेंबर है।  संदीप घोष को को पहले ही भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया हुआ है। 

मानी जा रही है बड़ी कार्रवाई 

 संस्थागत जांच समिति की रिपोर्ट में कर्मचारियों और छात्रों को दोषी पाए जाने के बाद मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने शनिवार को एक विशेष कॉलेज काउंसिल की बैठक की और उन्हें अगली सूचना तक निष्कासित करने का फैसला किया। इसके अलावा, जिन लोगों को लेकर महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के सबूत पाए गए, उनके नाम इंटरनल कंप्लेंट कमेटी को भेज दिए गए हैं।