केन्‍द्र सरकार ने रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया का नया गवर्नर चुनने के लिए चार नामों को शॉर्टलिस्‍ट किया है। वरिष्‍ठ सरकारी अधिकारियों के अनुसार, जल्‍द ही एक नई कमेटी का गठन किया जाएगा जो मौद्रिक नीति तय करेगी। करीब 10 दिन पहले वर्तमान RBI गवर्नर रघुराम राजन ने कहा था कि सितंबर में कार्यकाल खत्‍म होने के बाद दोबारा नियुक्ति नहीं लेंगे। उनके इस फैसले से उद्योग जगत चकित रह गया था। राजन को मनाने में नाकाम रहने पर यह डर फैलने की आशंका थी कि पिछले तीन सालों से एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था (भारत) को खतरा है। बाजार को भरोसा दिलाते हुए अधिकारियों ने कहा कि राजन की जगह लेने वालों की लिस्‍ट में चार नाम शॉर्टलिस्‍ट किए गए हैं। इनमें से तीन केन्‍द्रीय बैंक के कर्मचारी हैं, जबकि एक देश के सबसे बड़े व्‍यापारिक बैंक के मुखिया हैं।

गवर्नर की दौड़ के दावेदारों में वर्तमान RBI डिप्‍टी गवर्नर उर्जित पटेल, पूर्व डिप्‍टी गवर्नर राकेश मोहन और सुबीर गोकर्ण तथा स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य का नाम शामिल है। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि राजन को एक सर्च कमेटी का हिस्‍सा बनना था जो एक नई RBI मौद्रिक नीति कमेटी (MPC) के तीन बाहरी सदस्‍यों का चयन करती। इसका मकसद यह था कि कमेटी को नए गवर्नर की नियुक्ति से पहले ही बना दिया जाए।

READ ALSO: लंदन में पढ़ी सोहा अली खान ने राजन की विदाई पर किया ट्वीट, लोगों ने पूछा- RBI का फुल फॉर्म भी पता है

इस साल पास किए गए वित्‍त बिल के अनुसार, MPC के तीन सदस्‍य RBI से होंगे जिन्‍हें गवर्नर हेड करेंगे। तीन बाहरी मेंबर एक सर्च कमेटी द्वारा नियुक्‍त किए जाएंगे जिसमें मोदी के कैबिनेट सेक्रट्री, RBI गवर्नर, वित्‍त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के सचिव तथा सरकार द्वारा चुने गए तीन बाहरी एक्‍सपर्ट्स शामिल होंगे।