Maharashtra CM candidate Devendra Fadnavis 2024: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला अब तक नहीं हो सका है। चुनाव नतीजे आए 10 दिन हो चुके हैं लेकिन बड़ा बहुमत मिलने के बाद भी महायुति गठबंधन में शामिल दल यह नहीं बता पाए हैं कि राज्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी कौन संभालेगा। हालांकि यह तय है कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा लेकिन किस नेता को महाराष्ट्र की कमान मिलेगी, इस बारे में अभी तक पार्टी की ओर से कोई ऐलान नहीं किया गया है।

यह भी जानकारी सामने आई है कि राज्य में 5 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के साथ ही दो उप मुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे। इस बीच, एनसीपी अजित गुट ने एक बड़ा दावा कर एकनाथ शिंदे की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है।

महाराष्ट्र में ओबीसी समुदाय के बड़े नेता और एनसीपी अजित गुट के अहम चेहरे छगन भुजबल ने मंगलवार को कहा कि अगर हम महायुति में शामिल दलों का स्ट्राइक रेट देखें तो इसमें बीजेपी पहले नंबर पर है, अजित पवार की एनसीपी दूसरे नंबर पर है और शिंदे शिवसेना गुट तीसरे नंबर पर है इसलिए हमारी मांग है कि हमें सरकार में शिंदे सेना के बराबर ही जगह मिलनी चाहिए।

Eknath Shinde: क्या एकनाथ शिंदे को यह बड़ा पद देने पर विचार कर रही हैं BJP-NCP, ऐसा हुआ तो खतरे में पड़ जाएगा कांग्रेस-MVA का वजूद

नाराज हैं एकनाथ शिंदे? (Source-PTI)

पवार के बेहद करीबी हैं भुजबल

चुनाव नतीजों के बाद भुजबल ने कहा था कि अजित पवार भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हो सकते हैं। भुजबल अजित पवार के बेहद भरोसेमंद नेताओं में शामिल हैं और उन्हें महाराष्ट्र की राजनीति का लंबा अनुभव है। ऐसे में उनके द्वारा शिंदे सेना के बराबर ही जगह मिलने की बात कहने से निश्चित रूप से एकनाथ शिंदे के लिए सरकार में ज्यादा और अहम मंत्रालय हासिल कर पाना आसान नहीं होगा।

किसका कितना है स्ट्राइक रेट?

एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद 57 सीटों पर जीत हासिल की है और उसका स्ट्राइक रेट 68% है। अजित पवार की एनसीपी ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा और 41 सीटें अपनी झोली में डाली। अजित की पार्टी का स्ट्राइक रेट 69% रहा। बीजेपी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़कर 133 सीटें जीती हैं और उसका स्ट्राइक रेट 89% रहा है। महा विकास अघाड़ी (MVA) को भारी झटका लगा है। शिवसेना (यूबीटी) को 20, कांग्रेस को 16 और एनसीपी (शरद पवार गुट) को केवल 10 सीटें मिलीं।

जहां तक मुख्यमंत्री कौन होगा और उपमुख्यमंत्री कौन होगा, इसका सवाल है। मुख्यमंत्री के मामले में देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग तय है हालांकि बीजेपी कई बार चौंकाने वाले फैसले भी लेती रही है। इसलिए आधिकारिक ऐलान होने तक का इंतजार करना होगा जबकि एनसीपी की ओर से अजित पवार का उपमुख्यमंत्री बनना तय है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे क्या करेंगे इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं है।

Maharashtra CM News: महाराष्ट्र में CM के साथ कौन-कौन लेगा शपथ, एकनाथ शिंदे की नाराजगी हो गई दूर?

कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम। (Source-PTI)

शिंदे के मन में क्या है?

क्या एकनाथ शिंदे नई सरकार में उपमुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे या वह पार्टी के किसी नेता को इस पद पर काम करने का मौका देंगे, इसे लेकर अभी तक कोहरे के बादल छाए हुए हैं। हालांकि बीच में इस तरह की भी चर्चा हुई थी कि एकनाथ शिंदे अपने बेटे और कल्याण लोकसभा सीट से सांसद श्रीकांत शिंदे को उपमुख्यमंत्री बना सकते हैं लेकिन श्रीकांत शिंदे ने इस तरह की चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया।

विभागों के बंटवारे को लेकर किच-किच

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन में मंत्रालयों का बंटवारा भी किचकिच की वजह बना हुआ है। गृह, वित्त, शहरी आवास जैसे बड़े विभाग किसे मिलेंगे इसे लेकर सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों और अखबारों में तमाम तरह की चर्चाओं का दौर जारी है। बीजेपी को चूंकि प्रचंड बहुमत मिला है इसलिए वह मुख्यमंत्री की कुर्सी के साथ ही अहम विभागों को भी अपने पास रखना चाहेगी लेकिन यह भी माना जा रहा है कि वह सहयोगी दलों के साथ मिलकर ही आगे बढ़ेगी।

माना जा रहा है कि कैबिनेट के गठन और मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर एकनाथ शिंदे की शिवसेना और बीजेपी के बीच चीजें अब तक फाइनल नहीं हुई हैं।

महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर क्या कुछ चल रहा है, क्लिक कर पढ़िए इस खबर में।