जम्मू-कश्मीर में नई सरकार का गठन हो गया है। इस सरकार का नेतृत्व नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला कर रहे हैं। जबकि हिंदू चेहरे के तौर पर नौशेरा से विधायक सुरिंदर चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया गया है। सुरिंदर चौधरी ने बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका दिया था। चौधरी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को हराकर विधानसभा पहुंचे हैं। आइए जानते हैं सुरिंदर चौधरी के बारे में –

बीते विधानसभा चुनाव में नौशेरा से विधायक चुने गए सुरिंदर चौधरी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को 7819 वोटों से करारी मात दी है। चौधरी इससे पहले नौशेरा से 2014 में भी चुनाव लड़े थे। लेकिन उस चुनाव में रविंद्र रैना ने चौधरी को करीब 10 हजार वोटों के अंतर से हराया था। जानकारी के अनुसार चौधरी 2008 में हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नौशेरा से जीते थे।

महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) से सुरिंदर चौधरी ने राजनीति की शुरुआत की थी। हालांकि मौके के साथ उन्होंने अब्दुल्ला परिवार का दामन थाम लिया। चौधरी जम्मू-कश्मीर राज्य बोर्ड से 12वीं की पढ़ाई की। वहीं उन्होंने अपने निवार्चन आयोग को दिए गए हलफनामे में बताया है कि उनके पास करीब 2.3 करोड़ की संपत्ति है।

Jammu Kashmir: दिल्ली की तरह JK में भी होगा एलजी और सरकार के बीच तनाव? उमर अब्दुल्ला के साथ तालमेल को लेकर क्या बोले मनोज सिन्हा

हिंदू और जम्मू को साधने की कोशिश

बीते विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटों पर जीत दर्ज की। जिसमें से दो हिंदू विधायक बने। उनमें से एक सीट नौशेरा है। जहां से जीतकर चौधरी विधानसभा पहुंचे हैं। चुकी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया और गठबंधन कांग्रेस के साथ गठबंधन में मिले 53 में से 42 सीटें जीती। हालांकि पार्टी को सफलता कश्मीर इलाके में ज्यादा मिली। इसी वजह से जम्मू संभाग में पार्टी को फिर से नई ताकत देने के लिए जम्मू इलाके के नौशेरा से विधायक सुरिंदर चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया गया है। इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला ने राज्य के हिंदुओं को ये संदेश देने की कोशिश की है कि वो हिंदुओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है।

उमर अब्दुल्ला ने दो हिंदुओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया है। जहां एक ओर हिंदू चेहरे के तौर पर सुरिंदर चौधरी को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया है। वहीं निर्दलीय हिंदू विधायक सतीश शर्मा को भी मंत्री बनाया है।

उमर अब्दुल्ला सरकार का मंत्रिमंडल

जम्मू-कश्मीर में गठित नई सरकार में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कुल 6 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। शपथ लेने वालों में सुरिंदर चौधरी को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया है। जबकि सकीना इटू, जावेद राणा और जावेद अहमद डार को एनसी कोटे से मंत्री बनाया गया है। वहीं निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा को भी मंत्री बनाया है।

कांग्रेस मंत्रिमंडल में नही होगी शामिल

नेशनल कॉन्फेंस ने कांग्रेस के साथ मिलकर गठबंधन में चुनाव लड़ा था। हालांकि चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस ने उमर अब्दुल्ला सरकार में शामिल होने की बजाय बाहर से समर्थन देने का ऐलान किया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी, सीपीएम और निर्दलीय विधायकों ने भी उमर अब्दुल्ला सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है।