इजरायल में काम करने वाले एक भारतीय नागरिक पटनीबिन मैक्सवेल की हिजबुल्लाह के मिसाइल अटैक में मौत हो गई है। वह दक्षिण भारत के राज्य केरल से संबंध रखते थे। हमले के समय वह उत्तरी इजरायल के सीमावर्ती इलाके में एक बगीचे में थे।
इजरायल के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हिजबुल्लाह के इस हमले में दो और लोग घायल हुए हैं। वो दोनों भी केरल के ही रहने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि भारतीय नागरिक पटनीबिन मैक्सवेल 31 साल के थे और वो केरल के कोल्लम जिसे के रहने वाले थे। वह दो महीने पहले ही वर्क कांट्रेक्ट पर इजरायल ही आए थे। मैक्सवेल के परिवार में उनकी गर्भवती पत्नी और पांच साल की बेटी हैं।
भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
इजरायल में काम करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है। भारतीय दूतावास ने कहा है कि बॉर्डर एरिया में काम करने वाले भारतीय नागरिका इजरायल में सुरक्षित ठिकानों पर चले जाएं।
भारतीय दूतावास ने बताया कि वह इजरायल में उच्च अधिकारियों के संपर्क में है और अपने नागरिकों की सुरक्षा तय करने के लिए काम कर रहा है। भारतीय दूतावास ने लोगों की मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर और ई-मेल भी जारी किया है।