Rameshwaram Cafe Owners: बेंगलुरु के राजाजीनगर स्थित रामेश्वरम कैपे में शुक्रवार दोपहर एक बजे भीषण धमाका हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। मामले में दावा किया जा रहा था कि रामेश्वरम कैफे में अज्ञात बैग रखा गया था, जिसके कुछ देर बाद जोरदार धमाका हुआ। इस घटना के बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रामेश्वरम कैफे में हुए सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी की पहचान कर ली गई है। उसकी उम्र 28 से 30 साल के बीच में है। आरोपी को पकड़ने के लिए सात से आठ टीमों का गठन किया गया है। बेंगलुरू में हुए ब्लास्ट के संबंध में पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
वहीं, इस मामले में सियासी जंग भी शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने सिद्धारमैया सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी ने घटना की जांच एनआईए से कराने की मांग की है। बीती रात कर्नाटक के राज्यपाल और अन्य बीजेपी नेताओं ने भी घायलों का हाल-चाल जाना। आखिर में अब यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि इस कैफे का मालिक कौन है? घटना के बाद कैफे के मालिक ने क्या प्रतिक्रिया दी।
कैफे के मालिकों ने दी प्रतिक्रिया
कैफे के मालिकों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम अपनी ब्रुकफ़ील्ड शाखा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बहुत दुखी हैं। हम अधिकारियों के साथ उनकी जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। कैफे की सह-संस्थापक दिव्या राघवेंद्र राव ने कहा कि वे घायलों को मदद दे रही हैं। उन्होंने कहा, “हमारी संवेदनाएं घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं और हम उन्हें हर संभव सहायता, सहायता और देखभाल की पेशकश कर रहे हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।”
कौन हैं रामेश्वरम कैफे के मालिक राघवेंद्र राव और दिव्या राघवेंद्र राव?
राघवेंद्र राव एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं जिनके पास खाद्य उद्योग में 20 सालों से ज्यादा का अनुभव है। वह आईडीसी किचन के संस्थापक और प्रमोटर हैं। वह रामेश्वरम कैफे श्रृंखला के संचालन का नेतृत्व करते हैं। दिव्या राघवेंद्र राव चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से फाइनेंस और मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। वह रामेश्वरम कैफे के प्रबंधन और वित्त विभाग की प्रमुख हैं। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, दिव्या राघवेंद्र राव के पास 12 साल से ज्यादा का काम करने का तजुर्बा है। वह आईसीएआई की दक्षिण भारतीय क्षेत्रीय परिषद की बेंगलुरु शाखा की प्रबंध समिति की सदस्य भी हैं।