New IAF Chief: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को वायुसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है। अमर प्रीत सिंह वर्तमान समय में वायुसेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। वह 30 सितंबर 2024 को एयर चीफ मार्शल का पद संभालेंगे। इसी दिन वर्तमान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी उसी दिन रिटायर होंगे।

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह का जन्म 27 अक्टूबर 1964 को हुआ था। नेशनल डिफेंस एकेडमी, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र एयर मार्शल सिंह, 21 दिसंबर 1984 को इंडियन एयरफोर्स में कमीशंड हुए थे। इनके पास में अलग-अलग तरह के फिक्स्ड और रोटरी विंग विमानों पर 5,000 घंटे से ज्यादा का फ्लाइंग एक्सपीरियंस है।

फ्रंटलाइन एयर बेस की कमान संभाली

लगभग चार दशकों की अपनी सेवा के दौरान उन्होंने अलग-अलग कमांड, स्टाफ और विदेशी नियुक्तियों में काम किया है। अपने करियर के दौरान अधिकारी ने एक ऑपरेशनल फाइटर स्क्वाड्रन और एक फ्रंटलाइन एयर बेस की कमान संभाली है। एक ट्रेनी पायलट के तौर पर उन्होंने मास्को, रूस में मिग-29 अपग्रेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम का नेतृत्व किया।

कौन हैं RKS भदौरिया? रह चुके हैं वायुसेना के अध्यक्ष, BJP में हुए शामिल

वह नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर के डायरेक्टर भी थे और उन्हें हल्के लड़ाकू विमान, तेजस एयरक्राफ्ट का भी काम सौंपा गया था। एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने हाल ही में इंडियन फाइटर जेट तेजस को उड़ाकर न सिर्फ सबको चौंका दिया था, बल्कि अपनी उम्र के कारण सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। जब उन्होंने तेजस विमान को उड़ाया तो उनकी उम्र उस समय महज 59 साल ही थी।

इन्हें अपनी सेवा के लिए परम विशिष्ट सेवा पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा जा चुका है। उन्होंने साउथ वेस्टर्न एयर कमांड और पूर्वी वायु कमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ अधिकारी के जरूरी पदों पर काम किया है। वायु सेना के उप प्रमुख का पदभार संभालने से पहले वह सेंट्रल एयर कमांड के कमांडिग-इन चीफ थे।

अमर प्रीत सिंह हाल ही में खत्म हुए तरंग शक्ति अभियान में अग्रणी भूमिका में थी। जुलाई में एक कार्यक्रम में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत पर आत्मनिर्भरता हासिल नहीं की जा सकती। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मौजूदा जियोपॉलिटिक्स ने आत्मनिर्भर होने का पाठ पढ़ाया।