Kunwar Vijay Shah Sofiya Qureshi: ऑपरेशन सिंदूर के बारे में देश को जानकारी देने के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी मीडिया और सोशल मीडिया पर जोरदार ढंग से चर्चा में आईं थीं लेकिन इसी बीच, मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह की एक टिप्पणी को लेकर जबरदस्त बवाल हो गया।

कुंवर विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर एक टिप्पणी की थी हालांकि उन्होंने उनका नाम नहीं लिया था। इसके बाद उन्हें लोगों की जबरदस्त आलोचना और नाराजगी का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने कुंवर विजय शाह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

आदिवासी समुदाय के बड़े नेता हैं शाह

कुंवर विजय शाह बीजेपी में आदिवासी समुदाय के बड़े नेता हैं। उन्होंने सोमवार को एक कार्यक्रम में कर्नल कुरैशी पर टिप्पणी की थी। कुंवर विजय शाह अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हरसूद सीट से लगातार आठ बार चुनाव जीत चुके हैं। मौजूदा वक्त में शाह जनजातीय मामलों, सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन और पुनर्वास जैसे अहम विभागों के मंत्री हैं।

2013 में शाह ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और इसके बाद उन्हें कैबिनेट से हटा दिया गया था लेकिन बाद में उन्हें कैबिनेट में बहाल कर दिया गया था। बीजेपी के एक नेता ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि हरसूद और इसके आसपास के आदिवासी इलाकों में कुंवर विजय शाह की अच्छी पकड़ है और इस वजह से तब पार्टी ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की थी।

मौलाना मसूद अजहर 1994 में आया था सहारनपुर के देवबंद, कब्र पर पढ़ी थी नमाज

कुंवर विजय शाह की राजनीति का सीधा वास्ता मध्य प्रदेश में आदिवासी मतदाताओं से भी है। मध्य प्रदेश में 21% आदिवासी मतदाता हैं और 230 सीटों वाले इस प्रदेश की 47 सीटों पर इस समुदाय का असर है। 2018 में ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर की गई कुंवर विजय शाह की टिप्पणी ने बीजेपी को खतरे में डाल दिया था। 2022 में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्रियों को लेकर भी एक अपमानजनक बयान दिया था और तब भी बीजेपी उनकी वजह से मुश्किल में पड़ गई थी।

विजय शाह ने कहा था, “देश की आजादी को 75 साल हो चुके हैं लेकिन मोदी पहले ऐसे नेता हैं जो गरीबों का जीवन बेहतर कर रहे हैं। उनसे पहले सभी प्रधानमंत्री घोड़ा, गधा और हाथी छाप थे उनमें से किसी ने भी गरीबों की परवाह नहीं की।”

भारत के हवाई हमलों में Pakistan की एयरफोर्स को हुआ बड़ा नुकसान, कई लड़ाकू विमान तबाह

जय हिंद कहकर हाजिरी लगाने वाला बयान

साल 2022 में कुंवर विजय शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया था। शिक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने जब छात्रों से जय हिंद कहकर हाजिरी लगाने को कहा था तब भी इसे लेकर तमाम सवाल खड़े हुए थे। पिछले साल जुलाई में उन्होंने चेतावनी दी थी कि राष्ट्रगान नहीं बजाने वाले स्कूलों और मदरसों को मिलने वाली सरकारी सहायता में कटौती कर दी जाएगी।

दिसंबर, 2024 में कुंवर विजय शाह के कुछ वीडियो सामने आए थे जिसमें उन्हें सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर जोन में पिकनिक मनाते हुए देखा गया था। इसमें एक वीडियो में उन्हें फॉरेस्ट वॉच टावर के ऊपर खड़े होकर दो लोगों के साथ खाना बनाते हुए देखा गया था।

Kirana Hills क्या है, पाकिस्तान की आर्मी यहां परमाणु हथियार रखती है?