मणिपुर में व्याप्त तनाव के बीच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव सिंह को मणिपुर का नया DGP नियुक्त किया गया। राज्य सरकार ने गुरुवार (1 जून) को आदेश जारी कर इस बारे में जानकारी दी। गृह मंत्रालय के एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, राजीव सिंह को मणिपुर में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का प्रभार दिया गया है। वह पी डोंगल की जगह लेंगे जिन्हें ओएसडी (गृह) के पद पर ट्रांसफर किया गया है।
1993 बैच के IPS ऑफिसर हैं राजीव सिंह
राजीव सिंह पहले CRPF में IG के पद पर थे। वह त्रिपुरा कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। CRPF के आईजी राजीव सिंह को तीन दिन पहले ही मणिपुर कैडर में ट्रांसफर किया गया है। वह मूलत: बिहार के रहने वाले हैं। राजीव सीबीआई में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने नक्सलियों के क्षेत्र में भी काफी काम किया है।
राजीव सिंह सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर जनरल के पद पर भी रह चुके हैं। गृह मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक राजीव सिंह का तीन साल के डेप्युटेशन पर मणिपुर कैडर में तबादला किया गया है। राजीव सिंह की मणिपुर में तैनाती के पीछे गृह मंत्रालय ने विशेष मामले के तहत पॉलिसी में राहत देने की वजह बताई है।
राजीव सिंह को तीन साल के लिए अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति (Inter Cadre Deputation) पर मणिपुर भेजा गया। यह ट्रांसफर ऐसे समय में हुआ है जब 3 मई 2023 को राज्य में हिंसा शुरू होने के बाद से मणिपुर में जातीय संघर्ष चल रहा है, जिसमें मरने वालों की संख्या 80 हो गई है। राज्य में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष और गोलीबारी में अचानक तेजी देखी गई।
कुलदीप सिंह बने मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार
कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के विशेष सचिव एन. जेफ्री ने आदेश में कहा कि राजीव सिंह तत्काल प्रभाव से मणिपुर के नए डीजीपी और पुलिस प्रमुख होंगे। वहीं, राज्य में तीन मई को हिंसा भड़कने के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ के पूर्व प्रमुख कुलदीप सिंह को मणिपुर सरकार का सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया था।
मणिपुर हिंसा की जांच करेगा न्यायिक आयोग
वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को मणिपुर हिंसा की न्यायिक आयोग द्वारा जांच कराए जाने की घोषणा की है। आयोग की अध्यक्षता हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस करेंगे। गृह मंत्री ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हिंसा की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा और सीबीआई की स्पेशल टीम भी मामले की जांच करेगी।