Jharkhand Assembly Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की। इसमें गमालियेल हेम्ब्रम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। बरहेट सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। सीएम सोरेन इस सीट से लगातार चुनाव जीत रहे हैं। एसटी कैटेगरी के लिए रिजर्व यह सीट जेएमएम के लिए सबसे सुरक्षित मानी जाती है।
गमालियेल हेम्ब्रम ने केवल 5 साल पहले शिक्षक की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा था। 2019 के विधानसभा चुनाव में भी हेम्ब्रम बरहेट सीट से सोरेन के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उस समय वह आजसू के टिकट पर चुनाव लड़े थे। उनको महज 2537 वोट हासिल हुए थे। पिछले विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने 73 हजार से ज्यादा वोट पाकर जीत दर्ज की थी। वहीं बीजेपी के उम्मीदवार को करीब 48 हजार वोट मिले थे।
गमालियल हेम्ब्रम की पहचान फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने के शख्स के तौर पर हो गई है। उन्होंने ऐसे कई आयोजन कराए हैं जिसमें देश और विदेश तक के खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं। इन टूर्नामेंट में लोगों की काफी भीड़ भी इकट्ठा होती है। गमालियेल हेम्ब्रम की पत्नी विनीता टुडू बरहेट की खैरवा पंचायत से दो बार की मुखिया रह चुकी हैं। गमालियेल की तरह पत्नी विनीता टुडू भी क्षेत्र में काफी फेमस हैं। इस बार आजसू और बीजेपी का झारखंड में अलायंस है।
झाखंड में कब कितनी सीटों पर चुनाव
कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव?
81 सदस्यीय झाखंड विधानसभा के लिए वोटिंग 13 और 20 नवंबर को दो फेज में होंगी और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। इंडिया गठबंधन के दलों में कांग्रेस और झामुमो 81 में से 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे, जबकि आरजेडी और वामपंथी दल बाकी 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों उतारेंगे। विपक्ष में भारतीय जनता पार्टी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, आजसू पार्टी 10, जेडीयू दो और एलजेपी (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।
2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 47 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी को 25 सीटों से संतोष करना पड़ा। जेवीएम-पी ने तीन सीटें जीतीं, आजसू पार्टी ने दो, जबकि सीपीआई (ML), एनसीपी और दो निर्दलीयों ने एक-एक सीट पर कब्जा किया।