Kon Hai Dr Adil Ahmad Rather: हरियाणा के फरीदाबाद से अमोनियम नाइट्रेट, असॉल्ट राइफल और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। इस मामले में मास्टरमाइंड के रूप में जम्मू-कश्मीर के डॉक्टर आदिल अहमद रठार का नाम सामने आया है। कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।
आदिल पर आरोप है कि उसने जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर श्रीनगर की दीवारों पर लगाए थे। एक सीसीटीवी फुटेज में उसे ऐसा करते हुए स्पष्ट रूप से देखा गया था।
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आदिल अहमद राठर दक्षिण कश्मीर के काजीकुंड का रहने वाला है। वह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर तैनात था और अक्टूबर तक अनंतनाग में अपनी सेवाएं दे रहा था।
27 अक्टूबर को श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाए जाने की घटना सामने आई थी। पुलिस की जांच में पता चला कि पोस्टर लगाने वाला शख्स आदिल ही था। घटना के नौ दिन बाद, यानी 6 नवंबर को, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने GMC अनंतनाग में छापा मारा। जांच के दौरान आदिल के लॉकर से एके-47 राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए। इसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उससे सख्त पूछताछ शुरू हुई।
पूछताछ के दौरान एक और नाम सामने आया — डॉ. मुजमिल शकील का। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। मुजमिल पुलवामा का रहने वाला है और फरीदाबाद के अल-फलाह अस्पताल में डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था।
फिलहाल, जम्मू-कश्मीर पुलिस दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि यह आतंकी नेटवर्क कितना बड़ा है और इसके तार कहां-कहां तक फैले हुए हैं।
ये भी पढ़ें- डॉक्टर के घर से मिला 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट
