मोदी सरकार की नीतियों को लेकर मुखर रहने वाले यूट्यूबर ध्रुव राठी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर ध्रुव काफी चर्चित हैं। यूट्यूब पर इनके लाखों फॉलोअर भी हैं। हाल ही में ध्रुव लेकर कुछ अफवाह सामने आई थीं। इनमें ध्रुव और उनकी पत्नी को पाकिस्तानी नागरिक बताया है। इस अफवाह में ध्रुव का असली नाम बदरुद्दीन राशिद और पत्नी जूली का नाम जुलेखा बताया गया। कुछ लोगों को यह भी कहा कि ध्रुव पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के घर में रहते हैं। ध्रुव ने इन सभी बातों को अफवाह बताया है। आखिर ध्रुव की पत्नी जूली कौन हैं और उनसे ध्रुव की पहली बार मुलाकात कब हुई? इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं।

कौन है ध्रुव राठी की पत्नी जूली?

ध्रुव राठी की पत्नी का नाम जूली राठी है। जूली का जन्म जर्मनी में हुआ था। जूली के प्रोफाइल से पता चलता है कि वह मेडिकल पेशे से हैं और वो खुद भी यूट्यूब चैनल चलाती हैं। जूली की पढ़ाई जर्मनी में ही हुई है। वह फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर भी है। ध्रुव राठी से उसकी मुलाकात जर्मनी के कार्लज़ूए इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ाई के दौरान हुई थी। जूली के पिता एक बिजनेसमैन हैं।

पहली बार कब हुई ध्रुव और जूली की मुलाकात

ध्रुव और जूली की पहली मुलाकात साल 2014 में हुई थी। जहां जूली क्लास करती थी वहीं ध्रुव इंटर्नशिप करता था। इसी इंटर्नशिप के दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। तब से दोनों अच्छे दोस्त बन गए। तब जूली महज 19 साल की थी। जूली को अक्सर ध्रुव के वीडियो में देखा जाता है। जूली अक्सर ध्रुव के वीडियो में बताते हुए दिखती थी कि वो ध्रुव की कैमरा पर्सन है। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती और बढ़ती गई। 5 साल बाद ध्रुव ने वेलेंटाइन डे पर जूली को प्रपोज किया। तब से दोनों रिलेशनशिप में आ गए। सात साल रिलेशनशिप में रहने के बाद ध्रुव और जूली ने शादी कर ली। राठी ने कहा था कि जूली उनकी सबसे बड़ी सपोर्टर हैं और वह उन्हें अपने जीवन में पाकर बहुत भाग्यशाली हैं। राठी और जूली अपने रिश्ते को निजी रखते हैं, लेकिन कभी-कभी वे एक-दूसरे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। एक इंटरव्यू में ध्रुव राठी ने कहा था कि शादी एक बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन वह जूली के साथ अपने जीवन का यह नया अध्याय शुरू करने से बहुत उत्साहित हैं।

कब हुई जूली और ध्रुव की शादी?

24 नवंबर 2021 को ध्रुव और जूली ने ऑस्ट्रेलिया के विएना के बेल्वेडियर पैलेस में यूरोपियन तरीके से शादी रचाई थी। ध्रुव हरियाणा के रहने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया में शादी करने के बाद वह भारत लौटे और 13 मई 2022 को उन्होंने राजस्थान में भारतीय रीति रिवाज से दोबारा शादी की। जूली अपनी शादी के दौरान इंडियन ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत दिख रही थी। हल्दी हो या मेहंदी सभी रस्म में अलग- अलग तरह की इंडियन ड्रेस पहने नजर आईं। शादी के दौरान जूली की खूबसूरती और अदा ने काफी सुर्खियां बटोरीं।