इजरायल की सेना के बाद बड़ी कामयाबी लगी है। उसने ड्रोन हमले में हमास के नुखबा प्लाटून कमांडर अब्द अल-हादी सबा को ढेर कर दिया है। इजरायली सेना आईडीएफ का कहना है कि अल-हादी ने ही 7 अक्टूबर, 2023 को हुए नरसंहार के दौरान किबुत्ज नीर ओज पर हमले का नेतृत्व किया था। इस हमले में दर्जनों लोगों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी। वह हमास का सबसे बड़ा प्लाटून कमांडर था। इसे ड्रोन हमले में निशाना बनाया गया।
कौन हैं अब्द अल-हादी?
अब्द अल-हादी सबा खान यूनिस में एक ठिकाने से काम करता था। इजरायल में 7 अक्टूबर को हुए हत्याकांड के दौरान वह किबुत्ज नीर ओज में घुसपैठ करने वाले हमास लीडर्स में शामिल था। IDF ने ट्वीट कर बताया है कि हादी ने जंग के दौरान IDF सैनिकों के खिलाफ कई आतंकी हमलों का नेतृत्व किया था। अब्द अल-हादी को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस इलाके में मारा गया। इजरायली सुरक्षा एजेंसियों और IDF का कहना है कि उसने खुफिया एजेंसी के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। उसे हमास के कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड बताया जाता है।
बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास की ओर से इजरायल पर एक बड़ा आतंकवादी हमला किया गया था। इस हमले में 1200 से ज्यादा लोग मारे गए थे। वहीं 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था। बताया जाता है कि इनमें से 100 से अधिक लोग अभी भी हमास के कब्जे में हैं। 7 अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा पट्टी में इजरायल का सैन्य आक्रमण जारी है।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के नए अनुमान के मुताबिक अब तक हुए हमलों में कम से कम 45,541 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 108,338 घायल हुए हैं। वहीं संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइल ने 12 अक्टूबर, 2023 से 30 जून, 2024 तक कम से कम 27 अस्पतालों और 12 अन्य चिकित्सा सुविधाओं पर 136 हमले किए हैं।
हमास के 14 आतंकियों का किया सफाया
इजरायल के डिफेंस फोर्स के 162वें स्टील डिवीजन ने इससे पहले एक ऑपरेशन चलाकर जाबलिया और बैत लाहिया इलाके में 14 हमास आतंकियों को मार गिराया। इनमें कई आतंकी ऐसे थे जो 7 अक्टूबर के हमले में शामिल थे। IDF ने इन आतंकियों के सफाए के लिए लगातार ऑपरेशन जारी रखा है। पिछले दिनों भी कई हमास लड़ाकों को ढेर किया गया था। आगे पढ़ें इजरायल-हमास युद्ध की फुल कवरेज