जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, बताया जा रहा है कि सात से आठ आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। अब उन आतंकियों का स्कैच भी सामने आया है। उनकी धर पकड़ की कोशिश जारी है। सोशल मीडया पर कुछ आतंकियों की तस्वीर भी सामने आई है जिनमें वो कुर्ता पजामा में दिखाई दे रहे हैं। अभी भी इन आतंकियों को संदिग्ध कहा जा रहा है क्योंकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को हुए आतंकी हमले में अब तक 28 पर्यटकों की मौत हो चुकी है, आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है। इस बीच तीन आतंकियों के स्कैच सामने आए हैं, उनके नामों का भी खुलासा हुआ है। आदिल, आसिफ, सुलेमान ने पहलगाम में पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। 2 स्थानीय आतंकियों के भी वारदात में शामिल होने की खबरें हैं। अभी के लिए बड़े स्तर पर सेना का ऑपरेशन जारी है, आतंकियों को पकड़ने की कोशिश हो रही है।

पहलगाम हमले के LIVE UPDATES

बताया जा रहा है कि आतंकी जंगल के रास्ते से आए थे और जंगल के रास्ते से ही वापस भी लौट गए। वैसे भी पहलगाम क्योंकि ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है, वहां पर गाड़ियों का जाना मुश्किल रहता है, लोग खच्चर के जरिए ही अपनी यात्रा तय करते हैं। जिस जगह हमला हुआ, वहां तो वैसे भी सुरक्षाबल हमेशा से कम ही रहे हैं, वहां पर कभी भी भारी सिक्योरिटी नहीं देखी गई। जानकार मानते हैं कि आतंकियों ने भी इसी बात का फायदा उठाया है और इस हमले को अंजाम दिया।

अब यह कोई पहली बार नहीं है जब आतंकियों ने इस तरह से जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों को निशाना बनाया हो। इससे पहले भी पर्यटक मारे गए हैं, उन पर कायराना हमले हुए हैं। नीचे दी गई टेबल से इसे समझने की कोशिश करते हैं-

सालतारीखजगहमौत
20001-2 अगस्तअनंतनाग121
200120 जुलाईके पास13
19954 जुलाईपहलगाम1
200514 नवंबरलाल चौक6
20249 जूनरियासी9
202418 मईश्रीनगर
जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर कब हुए हमले