समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश सरकार में मंत्री आजम खान ने एक बार विवादित बयान दिया है। कानुपर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के टॉप-10 अपराधियों में शामिल बताया। आजम खान ने कहा, ‘अगर मोदी जी प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो मैं क्यों नहीं? आपने देखा था गूगल ने मोदी का नाम टॉप 10 क्रिमिनिल्स में शामिल किया था?’
आजम खान ने कहा, ‘मैं पीएम पद के लिए पूरी तरह फिट हूं। सही समय आने पर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव खुद प्रधानमंत्री पद के लिए उनके नाम का सुझाव देंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं पीएम बनने के लायक हूं। अगर नरेंद्र मोदी इस्तीफा देते हैं और सांसद मुझे प्रधानमंत्री चुनते हैं तो इससे देश में बहुत अच्छा संदेश जाएगा और भारत तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।’
Read Also:
आजम खान ने पुलिस की शिकायत करने पर रेप पीड़िता को भरी सभा में किया जलील
‘सामना’ ने आजम खान को बताया दाऊद इब्राहिम से भी ज्यादा खतरनाक, ओवैसी की तारीफ