Former CJI DY Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस संजय किशन कौल (Justice Sanjay Kisan Kaul) ने द इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू दिया है। जस्टिस संजय किशन कौल को पिछले महीने ही  बहरीन इंटरनेशल कमर्शियल कोर्ट का सदस्य नियुक्त किया गया था। द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत मे उन्होंने कहा कि ज्यूडिशियरी का काम है कि वह नियंत्रण और संतुलन बनाए रखे। कभी-कभी नियंत्रण और संतुलन का उद्देश्य सरकार को कुछ खास रास्ते अपनाने से रोकना होता है।

इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पूर्व CJI DY चंद्रचूड़ को लेकर भी बातचीत की। द इंडियन एक्सप्रेस ने जब उनसे सुप्रीम कोर्ट के दिनों का क्या ऐसा कोई मामला है जब वो CJI DY चंद्रचूड़ से असहमत हों? इस सवाल के जवाब में जस्टिस संजय किशन कौन ने कहा, “कुछ विषयों पर, हां… आखिर में। सुप्रीम कोर्ट में अपॉइंटमेंट्स को लेकर परसेप्शन में कुछ अंतर हो सकता है। अंततः, हमने इसे सुलझा लिया।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि मेरे परसेप्शन में कोई ज्यादा अंतर था, लेकिन हां, एक परसेप्शन हो सकता है, उदाहरण के लिए, जब ज्यूडिशियल अपॉइंटमेंट में देरी से संबंधित मामला मेरी कोर्ट से ले लिया गया (दिसंबर 2023 में)। उस समय, मैंने सिर्फ कहा – ‘कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें अनकहा ही छोड़ देना चाहिए’, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि ऐसा होना चाहिए।”

नए CJI, व्यक्तिगत स्वतंत्रता, पूजा स्थलों पर फैसले, चुनावी बॉन्ड, बुलडोजर…’ जानिए सुप्रीम कोर्ट के पिछले साल के प्रमुख घटनाक्रम

द इंडियन एक्सप्रेस ने जब उनसे सवाल किया – आप क्लियर थे कि आपको मामले की सुनवाई करनी चाहिए थी?, इसपर उन्होंने कहा, “हां। इसे लिस्ट किया जाना था। मुझसे इस मामले को वापस लेने की कोई वजह नहीं थी। और यह मेरा आखिरी हफ्ता था। और किसी तरह यह उसके बाद भी कभी नहीं रखा गया।”

क्या आपने जजों की नियुक्ति का मामला आपसे वापस लिए जाने का मामला चीफ जस्टिस के सामने उठाया?

इस सवाल के जवाब में पूर्व जस्टिस संजय किशन कौन ने कहा, “खैर, मैं इससे खुश नहीं हो सकता था। मैं इससे खुश नहीं था। लेकिन मैंने इसे यहीं रहने दिया। और मैंने उन्हें (CJI) संकेत दिया कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। मुझे उनके साथ यह स्वतंत्रता थी कि अगर मैं किसी बात से सहमत नहीं होता, तो मैं जाकर उन्हें बता देता। और वह इस फैक्ट को जानते और वैल्यू देते थे कि मैं हमेशा अपनी बात कहूंगा।”

पूरा इंटरव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें