राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार इंडिया टीवी के शो ‘आपकी अदालत’ में कहा था कि मैं सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का काफी सम्मान करता हूं। लालू प्रसाद के जवाब पर सवाल करते हुए रजत शर्मा ने पूछा कि आप आदर तो करते हैं लेकिन जब वो अनशन कर रहे थे तो आपने बहुत मजाक उड़ाया था।
रजत शर्मा ने जब लालू प्रसाद से साल 2011 में कहा था कि अन्ना हजारे इस साल हीरो बनकर उभरे हैं। जवाब देते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि हम कैसे कहे कि वो हीरो हो गए? अब आप हीरो का मतलब ये कहना चाहते हैं कि लोकपाल बिल पास हुआ। लोकपाल बिल न पास हुआ न फेल हुआ? मैंने पूछा अन्ना हजारे जी से पूरे देश की जनता की तरफ से कि सिविल सोसायटी का चुनाव कब हुआ?
ये पांच आदमी कब चुने गए? लालू प्रसाद ने कहा कि अन्ना हजारे गांधी वादी आदमी हैं। लेकिन इस देश में दूसरा गांधी और जयप्रकाश नहीं हो सकता है। लालू प्रसाद ने कहा कि अन्ना जी का आदर हम करते हैं। रजत शर्मा ने बीच में टोका कि आप कहते हैं कि आदर करते हैं लेकिन जब वो अनशन कर रहे थे तो आप ने उनका बहुत मजाक बनाया था।
लालू प्रसाद ने कहा कि कोई मजाक नहीं उड़ाया, ये फिर से हमको बदनाम करने के लिए प्रचार किया जा रहा है। राजद नेता ने कहा कि हमने ये कहा कि 73 साल के बुजुर्ग आदमी हैं। इस कारण हमने संसद में कहा कि हम ऑल इंडिया अन्ना स्वास्थ्य संघर्ष समिति का गठन करेंगे।
अन्ना जी को बचाना बहुत जरूरी है। उनके स्वास्थ्य का ध्यान हम लोगों को रखना है। रजत शर्मा ने कहा कि उनका तो स्वास्थ्य काफी अच्छा है। आपने देखा ही होगा राजघाट पर कितना तेज दौड़े थे वो। लालू प्रसाद ने कहा कि यही कारण है कि मैं कह रहा हूं कि ऐसा अमूल्य धरोहर हमलोगों को नहीं मिलेंगे।