कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को सोशल मीडिया की दुनिया में ‘पप्‍पू’ के नाम से जाना जाता है। चुनावों में नाकामी और अगंभीर भाषणों के चलते कांग्रेस के युवराज को यह नाम मिला था। अब तक कांग्रेसी राहुल गांधी को पप्‍पू बताने पर चिढ़ जाते थे, मगर अब लगता है कि उन्‍हें भी ‘पप्‍पू’ शब्‍द से कोई आपत्ति नहीं है। मंगलवार को वाराणसी में सोनिया गांधी की रैली के दौरान जब टीवी पत्रकार बरखा दत्‍त ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात की तो कुछ ऐसा ही सामने आया। NDTV की कंसल्टिंग एडिटर बरखा का सवाल था: ”आपको नहीं लगता कि लीडरशिप की प्रॉब्‍लम है? कितने साल हो गए, राहुल गांधी की बात होती रहती है कि वे कांग्रेस को संभालेंगे। कभी प्रियंका गांधी का नाम आगे आ जाता है। तो इसपर आप क्‍या कहेंगे?”

इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने जवाब देते हुए कहा, ”मैं यह स्‍पष्‍ट कर दूं कि सत्‍ता पक्ष के लोग जब सत्‍ता पर काबिज हुए तो कहा कि पप्‍पू का असर दिख रहा है कि पप्‍पू फेल हो गया है। मैं आपको विश्‍वास दिलाता हूं कि पप्‍पू फेल नहीं है। पप्‍पू जो हमारे राहुल गांधी जी है, हमारे माननीय नेता है, वे आज फेल नहीं है। पप्‍पू आज पास होगा।’ इस पर बरखा ने पूछा कि अभी पप्‍पू पास कहांं हुआ, अभी तो उन्‍हें इम्तिहान देना है। इस पर कार्यकर्ता ने जवाब दिया, ”यह आपको रिजल्‍ट में मिलेगा। वाराणसी मंडल में 150 विधानसभाएं हैं, 1980 के बाद हमारे सवर्ण मतदाता हमारे पास वापस लौट रहे हैं। जनता इस बात को एक्‍सेप्‍ट करेगी और यही कहेगी।”

देखें वीडियो (साभार- एनडीटीवी) :