बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों जबदरदस्त सुर्खियों में हैं। उनके कई कार्यक्रमों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाई देते हैं, जहां वह लोगों को उनकी तकलीफ़ों और भविष्य से जुड़ी जानकारी देते दिखाई देते हैं। बागेश्वर बाबा अपने कई बयानों को लेकर भी चर्चा में रहे हैं।
उनसे जुड़े सोशल मीडिया हैंडल्स पर कई वीडियोज़ साझा किए जाते रहे हैं जिनमे वह लोगों को भविष्य बता रहे होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो बागेश्वर बाबा ओफिशियल अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें वह काठमांडू से आई एक लड़की को उसका भविष्य बता रहे हैं। आइए जानते हैं इस वीडियो में क्या है?
जब काठमांडू से आई लड़की ने बाबा बागेश्वर को आजमाने की कोशिश की
एक वीडियो बाबा बागेश्वर के X (ट्विटर) से शेयर की गई है। जिसमें काठमांडू से आई एक लड़की को देखा जा सकता है। बाबा उससे पूछते हैं, “कहां से हैं?”…लड़की जवाब देती है, “काठमांडू से”…वह आगे कहती है, “बाबा मैं आपकी फैन हूं”
इस दौरान बाबा बागेश्वर को कुछ लिखते हुए देखा जा सकता है। वह लड़की से पूछते हैं, “अच्छा बताओ क्यों आई हो?” लड़की जवाब देती है,”बाबा मैं आपके दर्शन करने आई हूं, बस लाइफ में थोड़ी क्लियारिटी चाहिए।”
इसके बाद बाबा उसे पर्चा दिखाते हैं और उसमें बाबा के दावे के मुताबिक ठीक वही लिखा होता है कि वह सिर्फ बाबा के दर्शन करने आई है और मन में किसी तरह का सवाल नहीं है। वह शिव की भक्त है। उसका भविष्य उज्ज्वल हो जाएगा, ऐसा बाबा का आशीर्वाद है। इसके बाद लड़की ने कहा, “यह एकदम सच है, बाबा का धन्यवाद।”
‘आपकी अर्जी साधना के रहते लगी है’
बाबा ने काठमांडू से आई लड़की को ध्यान लगाने के लिए कहा और बताया कि उसकी अर्जी सिर्फ इस ही लिए लगी है। उन्होने लड़की को बताया, “आप भ्रम में रहती हैं, आपको सच्ची साधना की जरूरत है, करियर आपका उच्च है, और आगे चलकर भगवान शिव आपकी कामना पूरी करेंगे।”