बॉलीवुड एक्‍टर अनुपम खेर को सोमवार को पद्म भूषण सम्‍मान से नवाजा गया। इस पुरस्‍कार के लिए जब उनके नाम की घोषणा की गई थी, तब वह टि्वटर ट्रेंड में आ गए थे। बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक हस्तियों तक कई लोगों ने उनकी आलोचना की थी। आरोप लगा था कि उन्‍हें असहिष्‍णुता पर हुए विवाद के मामले में मोदी सरकार के समर्थन में मार्च निकालने की वजह से पद्म भूषण के लिए चुना गया। लेकिन खेर ने इन आरोपों को गलत बताते हुए दलील दी कि वह इस पुरस्‍कार के सबसे उचित दावेदार हैं। कुछ दिन पहले एक टीवी शो में उन्‍होंने दो मिनट में अपनी योग्‍यताओं की लिस्‍ट भी गिनाई थी।

अनुपम खेर ने कहा था, ‘पद्म भूषण मुझे मिला…अब मेरा ग्राफ सुनिए…आपको दो मिनट के अंदर बायोडाटा सुनाता हूं, तोतला..(अनुपम खेर बचपन में तुतलाते थे) 90 रुपए पिता जी की तनख्‍वाह, 100 रुपए चोरी करके एक्टिंग की ट्रेनिंग, गोल्‍ड मेडलिस्‍ट इन ड्रामा स्‍कूल, गोल्‍ड मेडलिस्‍ट इन नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा, 497 फिल्‍म, 8 फिल्‍म फेयर, 3 नेशनल अवॉर्ड, 6 इंटरनेशनल अवॉर्ड, माय स्‍कूल इज द बिगेस्‍ट इन द कंट्री, माय बुक इज….तो मुझे नहीं देंगे तो किसे देंगे भाई और बहुत सारी चीजें मैं भूल गया जोश में।’

अनुपम खेर से पूछा गया कि आप पर आरोप है कि आप पीएम मोदी की तारीफ इसलिए करते हैं, क्‍योंकि उनकी पत्‍नी बीजेपी में हैं। इसके जवाब में अनुपम खेर ने कहा था कि उन्‍हें अपनी पत्‍नी के प्रति वफादारी दिखाने के लिए पीएम मोदी की तारीफ करने की जरूरत नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि लोग चापलूसी की बात इसलिए बोलते हैं, ताकि वह डिफेंसिव हो जाएं।

Read Also: अनुपम खेर बोले- किसी और बाल्‍टी से तो पीएम मोदी का चमचा कहलाना अच्‍छा