अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म बच्चन पांडे के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं और प्रमोशन को लेकर वह अलग-अलग समाचार चैनलों पर भी जा रहे हैं। इसी क्रम में अक्षय कुमार अभिनेत्री कृति सेनन के साथ अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आजतक समाचार चैनल पर पहुंचे थे। प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार अपनी फिल्म का एक डायलॉग बोल रहे थे जिसपर ऐंकर ने उनसे कहा कि वह कैरेक्टर में चले जाएं।
ऐंकर अंजना ओम कश्यप ने बच्चन पांडे फिल्म के “भौकाल” वाले डायलॉग को अक्षय कुमार से बोलने के लिए कहा। जिसके बाद अक्षय कुमार ने डायलॉग (भौकाल बनाने के लिए भय बनाए रखना बहुत जरूरी है) बोला। अक्षय कुमार के डायलॉग बोलने के साथ ही अंजना ओम कश्यप ने कहा कि आप कैरेक्टर में चले जाएं। साथ ही ऐंकर ने कहा कि यह आप बॉलीवुड में भी कर दिए हैं, हंबल होकर बात करें। इस पर अक्षय कुमार ने कहा कि मैं क्या करूं और उसके बाद अक्षय कुमार ने एक गुलाटी मारी और अंजना ओम कश्यप के पास पहुंच कर घुटनों के बल बैठ गए।
अक्षय कुमार के इस कृत्य को वहां मौजूद दर्शकों ने खूब पसंद किया और तालियां बजाई। साथ ही ऐंकर ने कहा कि, “यह द मैजिक ऑफ अक्षय कुमार है। हमेशा लैंडिंग भी सही जगह करते हैं ,यही चमत्कार है। चाहे वह स्वच्छता का संदेश देना हो और फिर लोग कहते हैं कि आप पीएम मोदी के भी करीब हैं और दिल के अजीज है। आपके घर में ही अपोजिशन भी है।” पीएम मोदी वाली बात पर अक्षय कुमार ने कहा कि मुझे पता था कि आप (ऐंकर) वहीं पहुंचने वाली हैं।
अक्षय कुमार ने आगे कहा कि, “स्वच्छता बहुत अच्छी चीज है और इसको देश में लाना बहुत जरुरी है। अब तो हर घर में पता चल चुका है कि सैनिटाइजर नाम की भी कोई चीज होती है और हर आदमी अपनी जेब में लेकर घूमता है। आप देखो कैसे अपने आप स्वच्छता आनी शुरू हो गई है ,जो बहुत जरूरी है।”
बता दें कि बच्चन पांडे फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस जैसे सेलिब्रिटी ने काम किया है। यह फिल्म एक्टिंग और मनोरंजन से भरपूर है। फिल्म का ट्रेलर खूब धमाल मचा रहा है।