भारत के बनाए हथियार अब दुनिया का ध्यान खींच रहे हैं। एक तरफ जहां भारत दुनिया से हथियार खरीदने के मामले में काफी आगे रहा है वहीं अब दुनिया को हथियार बेचने की ओर भी भारत ने कदम बढ़ाए हैं। । इस प्रयास के तहत एक कदम भारत ने आकाश वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की खरीद से बढ़ाया है। जिसमें फिलीपींस, ब्राजील और मिस्र जैसे कई देशों ने दिलचस्पी दिखाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्मेनिया भारत की स्वदेशी मिसाइल आकाश की खरीद को लेकर पहले ही 600 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा के ऑर्डर बुक कर चुका है।

रक्षा अधिकारी क्या कहते हैं?

एक रक्षा अधिकारी ने एएनआई को जानकारी देते हुए बताया कि आर्मेनिया में डिलीवरी अब से अगले कुछ महीनों में शुरू होने की उम्मीद है। इस बीच, ब्राजील, मिस्र और फिलीपींस सहित कई देशों ने आकाश मिसाइल प्रणाली में दिलचस्पी दिखाई है।

आकाश मिसाइल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research & Development Organisation) के जरिए तैयार की गई है। मिडिल ईस्ट में भी ऐसे देश हैं जिन्होंने आकाश को लेकर दिलचस्पी दिखाई है। भारत लगातार स्वदेशी आकाश मिसाइल प्रणाली के पावर का प्रदर्शन कर रहा है, आकाश के जरिए एक ही फायरिंग में चार लक्ष्यों पर निशाना साधने की पावर है।

आकाश हथियार प्रणाली को Defence Research & Development Organisation द्वारा ही डिजाइन भी किया गया है। आकाश को पिछले एक दशक से भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना द्वारा तैनात किया गया है। आकाश हथियार प्रणाली भी स्वदेशी रक्षा प्रणालियों में से एक है जिसे अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से ऑर्डर मिले हैं। इसमें शामिल डीआरडीओ वैज्ञानिकों द्वारा इसे लगातार अपग्रेड भी किया जा रहा है और उन्हें दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व से अधिक ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। कई देशों की दिलचस्पी ने यह दिखाया है कि आकाश मिसाइल काफी मारक है और इससे दुश्मन का मुकाबला बहुत मजबूती के साथ किया जा सकता है।