What is Bharat Atta: मोदी सरकार सरकार में मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार शाम देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर भारत आटा लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने हा कि जब भी कोई समस्या होती है तो पीएम नरेंद्र मोदी उसके बारे में विचार करते हैं। उन्होंने बताया कि महंगाई से लोग प्रभावित न हों इसको ध्यान में रखते हुए ‘भारत आटा’ 27.5 रुपये किलो दिया जा रहा है। यह देशभर में विभिन्न आउटलेट्स और मोबाइल वैन के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

कहां-कहां मिलेगा भारत आटा?

भारत आटा केंद्रीय भंडार, NAFED, NCCF के आउटलेट्स पर मिलेगा। यह 800 मोबाइल वैन और 2000 से ज्यादा दुकानों के जरिए बेचा जाएगा। आने वाले दिनों में यह कुछ ऐर रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध करवाया जाएगा। भारत आटा की लॉन्चिंग के मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र के हस्तक्षेप से जरूरी वस्तुओं की कीमत स्थिर हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों टमाटर और प्याज के संबंध में कीमतें कम करने के लिए कई कदम उठाए गए थे। इसके अलावा केंद्र सरकार 60 रुपये प्रति किलो में भारत दाल भी उपलब्ध करा रही है।

उन्होंने कहा कि इन सभी प्रयासों से किसानों को भी बहुत लाभ हुआ है। किसानों की उपज केंद्र सरकार द्वारा खरीदी जा रही है और उसके बाद आम लोगों को रियायती दर पर उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र के हस्तक्षेप से विभिन्न वस्तुओं की कीमतें स्थिर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच उपभोक्ताओं के साथ-साथ किसानों की भी मदद करने की है।