पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गुरुवार (दो मई, 2019) को सेंट्रल फोर्स बेस पर दिनदहाड़े शूटआउट हो गया। बागान इलाके की इस घटना में एक जवान की जान चली गई, जबकि एक अन्य के जख्मी होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहीद जवान की पहचान भोलानाथ दास के रूप में हुई है, जो कि असम राइफल्स की सातवीं बटालियन से ताल्लुक रखते थे।

वहीं, आरोपी की शिनाख्त लक्ष्मीकांत बर्मन के तौर पर हुई, जिसने दो इन्सास राइफल्स से 13 राउंड फायरिंग कर दी थी। फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, जख्मी हुए दोनों जवानों को कोलकाता के एक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। पुलिस के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया कि उनमें से एक की हालत नाजुक है।

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये शूटआउट किस वजह से हुआ। इस संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि भी नहीं की गई है। पर चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आरोपी मानसिक तनाव से जूझ रहा है। वह लगातार छुट्टी के लिए आवेदन दे रहा था, जिसे खारिज कर दिया जा रहा था।

दरअसल, केंद्रीय सुरक्षा बलों को आम चुनाव के मद्देनजर हावड़ा क्षेत्र में तैनात किया गया है। चुनावी ड्यूटी के तहत कुछ जवान वहां लड़कियों के स्कूल के पास भी कैंप में तैनात किए गए हैं, जहां यह घटना घटी। बता दें कि छठे चरण के तहत वहां छह मई को मतदान होना है, जबकि 23 मई को नतीजे आएंगे।