Kanchanjunga Express Accident: बंगाल के सिलीगुड़ी में सोमवार को कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। यह ट्रेन कोलकाता के सियालदाह स्टेशन जा रही थी और सिलीगुड़ी के रंगापानी क्षेत्र में एक मालगाड़ी ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। ट्रेन की कई बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसे के बाद बोगियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई हैं। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है और करीब 20 से 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना स्थल के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है।

कटिहार मंडल के रंगापानी और निजबाड़ी वाली स्टेशन के बीच में स्टेशन पर खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। कंचनजंगा एक्सप्रेस के करीब कई डिब्बे पटरी से उतर गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बोगी दूसरी बोगी के ऊपर चढ़ गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेल मंडल में हड़कंप मच गया। कटिहार और एनजेपी से एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन लेकर रेलवे के अधिकारी घटनास्थल की तरफ कूच कर गए। राहत-बचाव अभियान का काम किया जा रहा है।

ममता बनर्जी ने किया ट्वीट

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला मजिस्ट्रेट, डॉक्टर और एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में हुए दुखद रेल हादसे के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है, बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव, राहत और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एंबुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अश्विनी वैष्णव बोले- वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा कि एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ तेजी से काम कर रही है। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।