पश्चिम बंगाल की कालियागंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी की जीत का श्रेय राज्य की जनता को देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (28 नवंबर) को कहा कि भाजपा अपने अहंकार और राज्य के लोगों को ‘अपमानित’ करने का परिणाम भुगत रही है। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तृणमूल के तपन देब सिन्हा ने कालियागंज सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के कमल चंद्र सरकार को 2,304 मतों से हराया।
कालियागंज विधानसभा में लगातार बढ़त बनाने वाले बीजेपी को करारी शिकश्त मिली थी। इस सीट पर टीएमसी ने जबरदस्त वापसी करते हुए जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस अपनी इस सीट को बचा भी नहीं पाई। टीएमसी उम्मीदवार तपन देव सिंघा ने कुल 2304 वोटों से जीत दर्ज की है। इस बीच जीत के बाद सीएम ममता ने भी बयान दिया है। ममता बनर्जी ने कहा, ‘भाजपा अपने अहंकार का परिणाम भुगत रही है।’
West Bengal: Trinamool Congress (TMC) candidate Tapan Deb Singha wins Kaliaganj assembly by-election by 2,304 votes. https://t.co/JDfF9RSeeo
— ANI (@ANI) November 28, 2019
कालियागंज विधानसभा की वोटों की गिनती ने बीजेपी उम्मीदवार कमल चंद्र सरकार 4 वोट से आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझान में यह आंकडे सामने आ रहे हैं। वहीं लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार धिताश्री रॉय पीछे चल रही हैं। इस सीट से कांग्रेस को बहुत ही उम्मीदें है।
पश्चिम बंगाल की कालियागंज विधानसभा सीट पर सोमवार (25 नवंबर) को हुए उपचुनाव के नतीजे आज (28 नवंबर) को घोषित होंगे। बता दें कि सीट पर कांग्रेस नेता प्रमथनाथ रे ने जीत दर्ज की थी, लेकिन उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। ऐसे में यहां उपचुनाव कराए गए। फिलहाल, इस सीट पर कांग्रेस की साख दांव पर लगी हुई है। देखना यह है कि वह इस सीट को दोबारा जीतकर पश्चिम बंगाल में अपना आधार कितना मजबूत कर पाती है।
कई उम्मीदवारों ने आजमाई किस्मत: जानकारी के मुताबिक, कालियागंज विधानसभा सीट के उपचुनाव में कई प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है। इनमें टीएमसी, बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस के प्रत्याशी शामिल थे। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

Highlights
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (28 नवंबर) को कहा कि विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस को मिली जीत ‘धर्मनिरपेक्षता और एकता’ के पक्ष में और ‘एनआरसी’ के खिलाफ जनादेश है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि भाजपा अपने अहंकार और राज्य के लोगों को ‘अपमानित’ करने का परिणाम भुगत रही है। ममता ने कहा, ‘उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।'
कालियागंज विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने के बाद TMC में जश्न का माहौल है। पार्टी ने इस जीत से यह साबित कर दिया कि वह अपनी पहचान राज्य में अभी भी बरकरार रखने में कायम है।
तृणमूल दो अन्य विधानसभा सीटों खड़गपुर सदर और करीमपुर में भी 15,000 एवं 28,000 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं। इस पर सीएम ममता ने एक टीवी चैनल को बयान देते हुए बताया, ‘हम इस जीत का श्रेय बंगाल की जनता को देते हैं। भाजपा अपने अहंकार और बंगाल के लोगों को अपमानित करने का परिणाम भुगत रही है।’ उन्होंने कहा कि माकपा और कांग्रेस खुद को मजबूत करने के बजाय पश्चिम बंगाल में भाजपा की मदद कर रही हैं।
टीएमसी को 2304 वोटों से जीत मिलने के बाद सीएम ममता बनर्जी का बयान सामने आया है। सीएम ममता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'भाजपा अपने अहंकार का परिणाम भुगत रही है।'
टीएमसी को 2304 वोटों से जीत मिली है। गिनती के दौरान बीजेपी और टीएमसी में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। लेकिन अंत में टीएमसी ने बाजी मारी और तीत दर्ज किया।
कालियागंज विधानसभा चुनाव में TMC को जीत मिली है। लगातार बढ़त बनाए रखने के बाद बीजेपी को अंत में कांटे की टक्कर मिली थी। वहीं इस चुनाव में कांग्रेस अपनी सीट बचा भी नहीं पाई है।
कालियागंज विधानसभा में टीएमसी ने जबरदस्त वापसी की है। सुबह से लगातार बढ़त बनाए रखने के बाद बीजेपी पिछड़ते दिख रही है। भाजपा उम्मीदवार केवल 122 सीटों से टीएमसी से पीछे हैं।
बीजेपी लगातार बढ़त बनाई हुई है। पार्टी 9 हजार वोटों से अकेले मैदान में है। वहीं दूसरी नंबर पर रहने वाली टीएमसी काफी दूर हो गई है। इसके साथ कांग्रेस का पत्ता साफ होते दिख रहा है।
कालियागंज विधानसभा सीट पर अब तक बीजेपी को 10347 वोट मिले हैं। वहीं TMC दूसरे स्थान पर है। इस लड़ाई में कांग्रेस दूर दूर तक नहीं दिख रही है।
बीजेपी उम्मीदवार कमल सरकार 4 वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार धिताश्री रॉय पीछे चल रही हैं।
3 राउंड की गिनती के बाद भी कांग्रेस पीछे होने की खबर आ रही है। वहीं बीजेपी उम्मीदवार कमल सरकार ने लंबी झलांग लगाई है।
कालियागंज में कांग्रेस के लगातार पीछे होने की बात सामने आ रही है। वहीं बीजेपी लगातार बढ़त बनाई हुई है। बता दें कि यह सीट पहले कांग्रेस के पास ही थी।
कालियागंज विधानसभा सीट के लिए तीन राउंड की काउंटिंग हो गई है। बीजेपी बड़ी बढ़त से आगे बढ़ते दिख रही है। बता दें कि वोटों की गिनती अभी भी जारी है।