पश्चिम बंगाल की राजधानी  कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार के मामले से देशभर में गुस्सा है। हर कोई चाहता है कि सख्त कार्रवाई हो और जल्दी हो। लेकिन सीएम ममता बनर्जी फिलहाल मामला सीबीआई को सौंपने के मूड में नहीं है और राज्य की पुलिस पर भरोसा जता रही हैं। ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद बयान देते हुए कहा कि अगर राज्य पुलिस रविवार तक मामले को सुलझाने में नाकाम हुई तो इसे सीबीआई को सौंप दिया जाएगा। 

कोलकाता : ममता बनर्जी ने CBI को लेकर क्या कहा? 

 कोलकाता के RG Kar अस्पताल में हुई घटना पर बात करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा। इसके लिए हर तरह की कार्रवाई की जा रही है। ममता बनर्जी ने कहा कि अगर पुलिस रविवार तक इस मामले को सुलझाने में कामयाब नहीं होती है तो हम मामले को सीबीआई को सौंप देंगे। इस दौरान सीएम ने कहा कि ‘हालांकि केंद्रीय जांच एजेंसी की सफलता दर बहुत कम है।’ ममता बनर्जी ने इससे पहले कसम खाई थी कि ऐसे इंसान को फांसी पर लटका दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर छात्र चाहते हैं कि मामला सीबीआई को सौंपा जाए तो ऐसा किए जाने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

 डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल संदीप घोष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। देशभर में इस मामले को लेकर डॉक्टर्स विरोध जता रहे हैं।

अस्पताल के प्रिंसिपल ने दिया इस्तीफा दिया : जानिए क्या लिखा?

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल संदीप घोष ने अपने पद और सरकारी सेवा से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने लिखा कि ‘मैं यह बेइज्जती और ज्यादा सहन नहीं कर सकता हूं। सारे आरोप मेरे ऊपर लग रहे हैं, यह सब झूठे और बेबुनियाद हैं। मुझे हटाने के लिए एक पूरा छात्र आंदोलन खड़ा कर दिया गया है। इसके पीछे राजनीतिक दिमाग है। मैंने इस मामले को लेकर एक घंटे में पुलिस को सूचना दे दी थी। सीसीटीवी फुटेज भी जमा करा दिया गया था।’