West Bengal Bandh Today on 26th September 2018 News Updates: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार (26 सितंबर) को बुलाए राज्यव्यापी बंद को पूरी तरह से सफल बताया। बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने दोपहर को इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बंगाल के इतिहास में इस तरह के शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं हुए।” वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगालवासियों को बीजेपी के बंद का समर्थन न करने पर बधाई दी।
ट्वीट कर वह बोलीं, “बंगाल इकलौता राज्य है, जहां बंद हमेशा विफल होगा। बंगाल ने आज यह कर दिखाया।” आपको बता दें कि बीजेपी ने इस्लामपुर में शिक्षकों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था, जिसमें दो छात्रों की जान चली गई थी।
राज्यव्यापी बंद के बीच कई जगह सुबह से शाम तक तोड़फोड़, विरोध प्रदर्शन और रेल-सड़क यातायात प्रभावित करने की कई घटनाएं सामने आईं। कुछ जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और बंद समर्थकों ने जुलूस-रैलियां निकालीं, जबकि कुछ जगहों पर उन लोगों ने हाथ जोड़कर व विनती कर लोगों से दुकानें बंद कराईं।
Highlights
बंगाल बीजेपी ने बंद को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का ऐलान किया था, जिसे प.बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष संबोधित करेंगे। वहीं, बीजेपी का कहना था कि उसके पास और कोई चारा नहीं था। बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने कहा, "पुलिस ने लोगों को पकड़ कर पीटा, सिर्फ इसलिए कि छात्रों ने शिक्षकों की मांग की। हमें बंद बिल्कुल पसंद नहीं है। मगर ममता सरकार ने हमारे सामने कोई विकल्प ही नहीं छोड़ा है।"
बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बंद के बीच एक वीडियो ट्वीट किया। उसमें चौराहे पर कुछ लोग एक महिला को अचानक लात-घूसों से मारने लगे। घोष ने दावा किया कि क्लिप में पिटाई करने वाले लोग टीएमसी के गुंडे थे, जिन्होंने बरासात इलाके में बंद समर्थकों को मारा-पीटा।
सी7 रूट पर चलने वाली बस को दोपहर में कुछ शरारती तत्वों ने रोक लिया। घटना ब्राबर्न रोड के पास की है। यात्रियों को डरा-धमका कर बस उस दौरान खाली करा ली गई, जिसके बाद उसमें आग लगा दी गई। प्रदर्शनकारियों ने इसके अलावा तीन गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पुलिस उन्हें तलाश रही है।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्यव्यापी बंद को लेकर राज्य सरकार को एक निर्देश दिया। कहा कि सरकार सुनिश्चित करे कि सामान्य जनजीवन पर इस बंद का असर न पड़े। राज्य के डीजीपी, आईजी और जिलाधिकारियों को भी इसी संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।
बंद के दौरान लोगों को पैंफ्लेट बांटते हुए बीजेपी नेता रूपा गांगुली।
राज्य सरकार ने भी एक अधिसूचना जारी कर इस बंद को लेकर स्पष्ट कर दिया था कि सरकारी काम-काज इस दिन होता रहेगा। इससे पहले, बारासत इलाके में बीजेपी-टीएमसी के कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई। दरअसल, बंद संबंधी प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता ट्रेनों का रास्ता रोक रहे थे, उसी को लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया था।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता रूपा गांगुली प.बंगाल में बंद के बीच तृणमूल कांग्रेस और पुलिस पर बुरी तरह बरसी हैं। बुधवार को गरियाघाट में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा, "बंद को हम दिल से मानते नहीं है। पर विरोधी राजनीतिक पार्टी ने, ममता जी ने हमारे सामने विकल्प क्या रखा है? पुलिस खड़ी होकर आपको मारेगी। छात्रों ने शिक्षक मांग की, अगर इस आधार पर उन्हें गोली मारी जाएगी और बीच सड़क पर लात मार-मार जान निकाली जाएगी, यह सही नहीं है।"
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बंद के मद्देनजर शहर में सुबह छह बजे से ही जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुछ जगहों पर स्थिति बिगाड़ने की कोशिश की। पर हालात अभी पूरी तरह से काबू में है। लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर इस बंद से खासा असर नहीं पड़ रहा है। सरकार ने इसके अलावा निजी स्कूलों को भी सतर्क रहने के लिए कहा है।
बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी राज्य में बंद बुलाकर सभी तरह का काम-काज को प्रभावित करेगी। वह बोले, "अगर बंद के दौरान चीजें उग्र होंगी, तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। साथ ही उन्हें राज्य में बंद से जुड़ी घटनाओं पर नजर बनाकर रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं, सभी डीएम और एसपी से भी कहा गया है कि अगर स्थिति हाथ से बाहर जाए, तो वे कड़ी कार्रवाई करें।"
बंगाल में कुछ जगहों पर बंद समर्थकों ने बसों में तोड़फोड़ की। बाद में उनके टायर जलाकर रास्ता भी बाधित किया। (एक्सप्रेस फोटो)
बीजेपी द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान सेंट्रल एवेन्यू इलाके में सड़क जाम करने पर पुलिस ने कुछ इस तरह बीजेपी समर्थकों को गिरफ्तार किया। (एक्सप्रेस फोटोः पार्था पॉल)
बंद घोषित किए जाने के बाद भी राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बुधवार को कर्मचारियों से दफ्तर में आने के लिए निर्देश दिया था। ममता सरकार ने साफ किया कि बंद के बाद भी कोई छुट्टी नहीं होगी। यहां तक कि बंद के दौरान आधे दिन की छुट्टी भी नहीं घोषित की जाएगी।
दक्षिणी पूर्वी रेलवे (एसईआर) के केंद्रीय जन संपकर्क अधिकारी संजॉय घोष ने बताया, "बीजेपी कार्यकर्ता बंद के दौरान एसईआर के हावड़ा-खड़गपुर सेक्शन में चेन्गेल, अंदुल और रामराजतला स्टेशंस से गुजरने वाली ट्रेनों का रास्ता रोका।"
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा बुलाए गए राज्यव्यापी बंद के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं ने प्रदर्शन किया।
बीजेपी कार्यकर्ता ने हाथीबागान इलाके में हाथ जोड़-जोड़ कर दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील की। (एक्सप्रेस फोटो)
पश्चिम बंगाल में बंद के दौरान सुबह छिट-पुट हिंसा और तोड़फोड़ की कई घटनाएं सामने आईं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग-34 बाधित कर दिया। उन लोगों ने उस दौरान जमकर नारेबाजी भी की। जबकि, बंद समर्थकों ने कहीं बस के शीशे फोड़े, तो किसी जगह पर टायर जलाए। आलम यह था कि बसों के ड्राइवरों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाना पड़ा। हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन पर तो प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन का रास्ता रोक दिया। वहीं, सिलीगुड़ी में पुलिस ने 24 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया है।
आज (26 सितंबर) विपक्षी पार्टी भाजपा ने यहां बंद बुलाया है। यह बंद 12 घंटे चलेगा। बंद में समर्थन जुटाने को भाजपा ने राज्य में कई स्थानों पर रैलियां निकालीं। दरअसल, बीते गुरुवार को दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में पुलिस के साथ झड़प में 2 छात्रों के मारे जाने की घटना के विरोध में भाजपा ने इस बंद का आह्वान किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का कहना है कि 'इस सरकार से लोग परेशान हो चुके हैं। उनकी पार्टी शांतिपूर्ण तरीके से बंद का आयोजन करेगी, लेकिन यदि तृणमूल और उसके गुंडों ने गड़बड़ करने की कोशिश की तो इसके नतीजे भुगतने होंगे।'
भारतीय जनता पार्टी की नेता रूपा गांगुली बंद को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और राज्य पुलिस पर बरसीं। बुधवार को गरियाघाट इलाके में आयोजित प्रदर्शन में उन्होंने हिस्सा लिया। कहा, "राज्य में लोगों को बुरी तरह से पीटा जा रहा है। ममता सरकार ने पुलिस के सामने कोई विकल्प नहीं रखा है।"
सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने इस बंद के आयोजन के लिए भाजपा की निंदा की है। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि 'भाजपा राज्य के विकास कार्य रोकना चाहती है।' कांग्रेस और माकपा भी इस्लामपुर में 2 छात्रों की हत्या का विरोध कर रही हैं, लेकिन उन्होंने बंद का समर्थन नहीं किया है। कांग्रेस और माकपा का आरोप है कि इस घटना की आड़ में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करना चाहती हैं।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 34 बाधित कर दिया।
सिलीगुड़ी में पुलिस ने 24 बंद समर्थकों को बागडोरा और नक्सलबाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया है। जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। कुछ जगहों पर बसों में तोड़फोड़ की गई, जिसके बाद बस ड्राइवर हेलमेट पहन कर निकल रहे हैं।
उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर में पुलिस के साथ संघर्ष में 2 छात्रों की मौत के विरोध में आज पश्चिम बंगाल में बीजेपी द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के बंद की वजह से सुरक्षा सुरक्षा बढ़ी है। बसों को बर्बाद कर दिया गया, बस चालक सुरक्षा के लिए हेलमेट पहन रहे हैं।
हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन के अलावा ईस्टर्न रेलवे के सियालदेह सेक्शन में सियालदेह-बारासात बोनगांव लाइन, सियालदेह- डायमंड हार्बर लाइन और बंदेल कटवा लाइन पर बंद समर्थकों ने ट्रेनों की आवजाही रोक दी है।
बंद के चलते कई जगह बसों पर पत्थरबाजी कर तोड़फोड़ की गई है। यही वजह है कि सरकारी बसों के कई ड्राइवर हेलमेट पहनकर बसों का संचालन कर रहे हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार के आदेश के अनुसार, सरकारी बसों और कार्यालयों का संचालन किया जा रहा है।
बंद समर्थकों ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में सरकारी बसों में तोड़-फोड़ की है। वहीं कुछ जगह टायर जलाए गए हैं।
तृणमूल के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि सरकारी बसें चलेंगी। साथ ही उन्होंने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और निजी शिक्षण संस्थानों से आग्रह किया कि वे बुधवार को सामान्य रूप से अपनी गतिविधियां संचालित करें।