भारत में मौसम का मिजाज इन दिनों कुछ मिला जुला नजर आ रहा है। कहीं पर हल्की बारिश हो रही है तो कहीं पर चिलचिलाती धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में आने वाले पांच में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की उम्मीद है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13 और 14 अप्रैल को गरज के साथ हल्की बारिश से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।

दिल्ली के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 39.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस साल अब तक शहर का सबसे ज्यादा तापमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रह सकता है। 14 अप्रैल को तापमान में चार से पांच डिग्री की कमी आ सकती है।

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे के दौरान देश के कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में 13 अप्रैल को अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि की उम्मीद है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 14 अप्रैल को बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं। पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में 11 और 12 अप्रैल को बारिश के साथ ओले पड़ने का अलर्ट है।

पूर्वोत्तर की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। साथ ही, कई जगहों पर बिजली गिरने की संभावना है। अगले 7 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश पड़ने की उम्मीद है।

पहाड़ी राज्यों में भी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर-लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 14 अप्रैल को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा बर्फबारी की भी उम्मीद है। साथ ही, उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है यहां पर भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है।