बारिश की वजह से पिछले कुछ दिनों में लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिली है और आगे भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, देश के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से हल्की बारिश होती रहेगी। हालांकि, इस बारिश के बाद निकलने वाली धूप की वजह से वातावरण में उमस का माहौल बन रहा है, लेकिन पहले के मुकाबले लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। एक टर्फ रेखा उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। इसके अलावा, एक और टर्फ रेखा गुजरात तट तक फैली हुई है।

अगले 24 घंटे में इन इलाकों में बारिश की संभावना

अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, कोंकण, गोवा, गुजरात, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वोत्तर बिहार, केरल, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भी संभावना है।

इसके अलावा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अंडमान और निकोबार, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र, कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।

दिल्ली में आज छाए रहेंगे बादल

दिल्ली में बुधवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे साक्षेप आर्द्रता 81 प्रतिशत दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान अनुसंधान प्रणाली (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर 83 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।