दिल्ली एनसीआर समेत देशभर के ज्यादातर राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। गुरुवार को सुबह-सुबह जोरदार बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है। लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग का राजधानी दिल्ली से अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश पर एक गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। एक चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी तक फैला हुआ है, जिसकी पश्चिमी दिशा में उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने की आशंका है। पूर्व-पश्चिम टर्फ रेखा उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से लेकर दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश, दक्षिण झरखंड, पश्चिम बंगाल और गहरने निम्न दबाव क्षेत्र से होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है।
आईएमडी ने कहा है कि अगले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, महाराष्ट्र हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, कोंकण, गोवा और लक्ष्यद्वीप में भी बारिश की संभावना जताई है। दक्षिण भारतीय राज्यों तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान के लिए भारी बारिश और तेज हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारि किया गया है।
इसके अलावा, कुछ राज्यों में लगातार हो रही बारिश से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के कुछ इलाकों और पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार हो रही बारिश से लोगों का हाल बुरा है। कई जगहों पर तो बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जिसकी वजह से लोगों को घरों से बाहर निकलने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह पानी भर जाने के कारण लोगों को सुबह अपने कार्यालयों के लिए निकलते समय लोगों को सड़कों पर भारी जाम मिल रहा है। असम में बारिश के कारण लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और उन्हें दूसरे स्थानों पर विस्थापित करना पड़ा है।