Weather Report: भारत के उत्तर और मध्य इलाकों में काफी तेज गर्मी पड़ रही है। रविवार की तरह सोमवार को भी तापमान काफी ज्यादा रहा। मौसम निगरानी वेबसाइट एल डोराडो के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दुनिया के 15 सबसे गर्म जगहों में से 11 स्थान भारत के हैं। वहीं, अन्य स्थान पड़ोसी देश पाकिस्तान में है। गर्मी का आलम ये है कि दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सड़के वीरान हो जाती है। वही लोग घर या ऑफिस से बाहर निकलते हैं, जिन्हें काफी ज्यादा जरूरी काम हो।

एल डोराडो के अनुसार, चुरु का तापमान 50.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं, दूसरे स्थान पर पाकिस्तान का जकोबाबाद शहर है, जहां का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। चुरू के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रामरतन सोनकरिया ने कहा कि एक हीट वेव एडवाइजरी जारी की गई है और सरकारी अस्पतालों में अतिरिक्त एयर कंडीशनर, कूलर और दवाओं के साथ आपातकालीन वार्ड तैयार किए हैं। सोनकरिया ने आगे कहा कि चूरू की सड़कों पर भी पानी डाला जा रहा है ताकि तापमान नीचे रहे और उन्हें पिघलने से रोका जा सके।” बता दें कि चुरु को थार रेगिस्तान का प्रवेश द्वार कहा जाता है।

राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को हीटस्ट्रोक की वजह से राजस्थान के सीकर जिले के एक किसान की मौत हो गई। तेलंगाना में पिछले तीन सप्ताह में कथित तौर पर कम से कम 17 लोगों की मौत हीट वेव की वजह से हुई है। इस मामले पर राज्य के एक अधिकारी ने कहा कि कारणों का पता लगने के बाद ही मौतों की संख्या की पुष्टि होगी।

रविवार को नई दिल्ली का तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। फूड डिलीवरी एप्प जोमैटो ने अपने ग्राहकों से खाना पहुंचाने आने वाले डिलीवरी ब्वॉय को एक ग्लास ठंडा पानी पिलाने का अनुरोध किया है। पश्चिम राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी हीट वेव को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। यह हालात तब तक बने रहने की संभावना है जब तक मानसून शुरू नहीं हो जाती। पिछले महीने जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 6 जून को मानसून दक्षिणी समुद्रतट को छू सकता है। भारत के एकमात्र निजी फोरकास्टर (पूर्वानुमानकर्त्ता) ‘स्काईमेट’ ने कहा कि तीन महीने का प्री-मॉनसून सीजन 31 मई को समाप्त हुआ, यह पिछले 65 वर्षों में दूसरा सूखा था। इस मौसम में औसतन 131.5 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, जो राष्ट्रीय औसत पर 99 एमएम रही। (रॉयटर इनपुट के साथ)