Weather Forecast Highligts: राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। वहीं पश्चिमी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान बांसवाडा के केसरपुरा में 11 सेंटीमीटर, प्रतापगढ के आरनोद में 10 सेंटीमीटर, धरियाबाद में 10 सेंटीमीटर, बांसवाडा के दानपुर में 9 सेंटीमीटर, भूंगडा में 9 सेंटीमीटर, बांसवाडा में 9 सेंटीमीटर, कुशलगढ में 8 सेंटीमीटर, डूंगरपुर के गलियाकोट में 8 सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 7 सेंटीमीटर से 5 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

वहीं, मंगलवार को सुबह से शाम तक कोटा-बाडमेर में 7-7 मिलीमीटर, जैसलमेर में 3 मिलीमीटर, डबोक में 0.3 मिलीमीटर और जयपुर में बूंदाबांदी दर्ज की गई। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों के कई स्थानों और पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर बारिश की आशंका जताई है।

Live Blog

21:49 (IST)27 Aug 2019
अस्थाई रास्ता बनाने के बाद मणिमहेश यात्रा बहाल

हिमाचल प्रदेश में भारमौर से चंबा जिले तक अस्थाई रास्ता तैयार किए जाने के बाद मंगलवार को मणिमहेश यात्रा पुन: आरंभ हो गई है। कल चम्बा जिले में भारी बारिश के बाद पुल बह जाने से मणिमहेश यात्रा निलंबित कर दी गई थी। चम्बा के उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि रातों रात एक अस्थायी रास्ता बनाया गया जिसके बाद विभिन्न जगहों पर ठहरे करीब 10,000 श्रद्धालुओं ने यात्रा बहाल की।

भाटिया ने पीटीआई भाषा को बताया कि भारंगला नाला के पास हडसर और भारमौर के बीच पुल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। चंबा की पुलिस अधीक्षक मोनिका भुटुनगुरू ने बताया कि जिला पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में 700 जवान तैनात किए हैं। साथ ही इलाके को सुगम यात्रायात सुनिश्चित करने के लिए 13 सेक्टरों में बांटा गया है।

21:32 (IST)27 Aug 2019
क्यों रुकी थी मणिमहेश यात्रा?

भारंगला नाला के पास हुडसर से भारमौर को जोड़ने वाला पुल बारिश में बह गया था जिसकी वजह से कल यात्रा रोकनी पड़ी। मणिमहेश जाने का यह एकमात्र रास्ता था। बुधिल घाटी में भारमौर से 26 किमी की दूरी पर स्थित मणिमहेश झील हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। 13,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित इस झील में पवित्र स्रान करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यह वार्षिक यात्रा अगस्त-सितम्बर के दौरान की जाती है।

20:26 (IST)27 Aug 2019
दिल्ली में वीकेंड पर बारिश होगी? बताया एक्सपर्ट्स ने

दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस सप्ताह हल्की फुहारों का दौर चलेगा, लेकिन तेज बारिश के आसार नहीं हैं। हालांकि सप्ताह के अंत में दिल्ली के कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। ऐसे में दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में फिलहाल गर्मी बढ़ेगी और उमस का माहौल रहेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, कोंकण, गोवा, कर्नाटक के तटीय इलाकों और केरल में भारी बारिश का अनुमान जताया है। उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में भी बारिश के आसार हैं।

18:48 (IST)27 Aug 2019
यहां बाढ़ पीड़ित किसानों को मिला मुआवजा

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को उन किसानों को मुआवजे के चेक वितरित किये जिनकी फसल हाल में आई बाढ़ और बारिश में बर्बाद हो गई थी। मुख्यमंत्री ने उत्तरी गोवा के परनेम, बिचोलिम और बारडे तालुकाओं के किसानों को चेक वितरित किये। यह क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित था।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हाल में आई बाढ़ और बारिश ने राज्य में फसलों और संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया। इसलिये, वादे के मुताबिक हमने किसानों को गणेश चतुर्थी उत्सव से पहले मुआवजा दे दिया है।’’ गणेशोत्सव दो सितंबर से शुरू हो रहा है। कृषि विभाग के आकलन के मुताबिक बीते पखवाड़े बाढ़ से 500 से ज्यादा किसान प्रभावित हुए थे।

18:34 (IST)27 Aug 2019
सूखी सूखी सी रहेगी दिल्ली!

राष्ट्रीय राजधानी में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश को छोड़कर मंगलवार को मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। शहर में सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। आर्द्रता का स्तर 80 फीसदी दर्ज किया गया।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘अभी सिर्फ पुरवैया (पूर्वी हवाएं) चल रही है। निम्न दबाव वाला क्षेत्र जो पहले दक्षिणी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना था, वह अब राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। इसलिए मंगलवार और बुधवार को शहर के कुछ स्थानों पर सिर्फ हल्की बारिश हो सकती है।’’ हालांकि, विभाग ने दिल्ली में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जाहिर किया है।

18:21 (IST)27 Aug 2019
अरब सागर में चलेंगी तेज हवाएं!

मौसम विभाग ने अरब सागर में तेज हवाएं चलने की आशंका के चलते मछुआरों को चेतावनी जारी की है कि वह समुद्र से दूर रहें।

17:31 (IST)27 Aug 2019
MP में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर अभी जारी रहने वाला है। मध्य भारत में चक्रवाती हवाओं का दौर जारी है। इसके साथ ही मानसूनी टर्फ के भी यहां से गुजरने के चलते मध्य भारत में अभी बारिश जारी रहने वाली है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उत्तरी मध्य प्रदेश के छत्तरपुर, खजुराहो, सागर, गुना और ग्वालियर समेत कई इलाकों भारी बारिश का अनुमान है।

16:48 (IST)27 Aug 2019
राजस्थान में अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा और राजसमंद जिलों में मूसलाधार बारिश और डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर, जालौर और पाली जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

16:18 (IST)27 Aug 2019
पहाड़ी इलाकों में कमजोर पड़ा मानसून

देश के पहाड़ी इलाके जो पिछले कई दिनों से मानसूनी बारिश से परेशान थे, अब उन्हें इससे राहत मिल सकती है। दरअसल मौसम विभाग के अनुसार, देश के पहाड़ी इलाकों को बारिश से राहत मिलेगी। जिसका असर पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर भी पड़ेगा। जिससे इन राज्यों में मौसम शुष्क रहेगा, जिससे उमस और गर्मी बढ़ेगी।

15:01 (IST)27 Aug 2019
गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। बता दें कि गुजरात के वडोदरा में पिछले 21 घंटों से काफी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश अगले दो दिनों तक जारी रह सकती है। गुजरात के वडोदरा के अलावा कच्छ, सौराष्ट्र में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।

13:58 (IST)27 Aug 2019
राजधानी दिल्ली में छाए रहेंगे बादल

राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने के भी आसार हैं। फिलहाल अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा।

13:03 (IST)27 Aug 2019
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। वहीं, पश्चिमी हिस्सों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई।

11:47 (IST)27 Aug 2019
केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में तेज बारिश का अनुमान

केरल और दक्षिण भारत के अन्य राज्यों में मानसून का असर बना हुआ है। जिसके चलते आज केरल और तटवर्ती कर्नाटक के कई हिस्सों में आज तेज बारिश के आसार हैं। बेंगलुरू सहित आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के भीतरी भागों में भी मध्यम बारिश के आसार हैं।

10:20 (IST)27 Aug 2019
मुंबई और कोंकण गोवा में मध्यम बारिश के आसार

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, मुंबई और कोंकण गोवा में आज हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। हालांकि पूर्वी भारत से मानूसन का असर कम हो गया है, ऐसे में वहां फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है और मौसम शुष्क रहेगा। 

09:21 (IST)27 Aug 2019
राजस्थान के झालावाड़ में भारी बारिश

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के झालावाड़ के अकलेरा में 9 सेंटीमीटर, अजमेर के भिनाय में 8, नसीराबाद में 7, झालावाड़ के डग में 6, खानपुर में 6 और उदयपुर के गिरवा में 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

08:26 (IST)27 Aug 2019
नर्मदा नदी में पानी छोड़े जाने के चलते नदी उफान पर

नर्मदा में बाढ़ के कारण खरगोन और खंडवा जिलों को जोड़ने वाले मोरटक्का पुल से यह नदी केवल 20 फुट नीचे बह रही है। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बाद सूबे में नर्मदा और इसकी सहायक नदियों पर बने बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इनमें जबलपुर जिले का बरगी बांध, खंडवा जिले की दो परियोजनाएं-ओंकारेश्वर बांध तथा इंदिरासागर बांध और होशंगाबाद जिले का तवा बांध शामिल हैं। 

07:54 (IST)27 Aug 2019
मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक महेश्वर घाट पानी में डूबा

मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बाद बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण सोमवार को नर्मदा नदी, सूबे के पश्चिमी हिस्से के कई स्थानों पर खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है। खरगोन जिले में महेश्वर के एसडीएम आनंद राजावत ने "पीटीआई-भाषा" को बताया, "नर्मदा में बाढ़ से प्रसिद्ध पर्यटन नगरी महेश्वर में होलकर काल का ऐतिहासिक घाट डूब गया है। हालांकि, क्षेत्र के रिहाइशी इलाकों में फिलहाल डूब का खतरा नहीं है और हम हालात पर नजर बनाये हुए हैं।"

07:52 (IST)27 Aug 2019
राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के पूर्वी हिस्सों के कई स्थानों पर और पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर मेघ-गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है।

07:36 (IST)27 Aug 2019
राजस्थान के इन इलाकों में हुई बारिश

अजमेर के विजयनगर में 5 सेंटीमीटर, सवाईमाधोपुर में 5, बांसवाडा के सज्जनगढ़ में 5, सलापत में 5, सवाईमाधोपुर में 5 और अन्य कई स्थानों पर एक से चार सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।  उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह से शाम तक बीकानेर में 21.7 मिलीमीटर, डबोक में 6.6 मिलीमीटर, अजमेर में 2 मिलीमीटर, और चूरू में बूंदाबांदी दर्ज की गई।